True Love Shayari  For The One You Loved The Most ❤️

Image Credit: Pinterest

मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है इस दिल में नशा तेरे दीदार का है ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे, मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है !!

Image Credit: Pinterest

अच्छा लगता हैं तेरा नाम  मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत जगह हो  हसीन शाम के साथ !!

Image Credit: Pinterest

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे !!

Image Credit: Pinterest

कभी दिमाग, कभी दिल कभी नजर में रहो ये सब तुम्हारे ही घर हैं किसी भी घर में रहो !!

Image Credit: Pinterest

जब तलक तेरा सहारा है मुझे, गहरा पानी भी किनारा है मुझे, ना भी चमके तो कोई बात नही, तू तो वैसे भी सितारा है मुझे !!

Image Credit: Pinterest

कर दे नजरे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूं, दीवाना हूं तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पार कर दूं !!

Image Credit: Pinterest

कुछ यूँ उतर गए हो  मेरी रग-रग में तुम, कि खुद से पहले  एहसास तुम्हारा होता है !!

Image Credit: Pinterest

कर दे नजरे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूं, दीवाना हूं तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पार कर दूं !!

Image Credit: Pinterest

मेरी इबादत का कोई वक्त, मुकर्रर नही होता… तुम ख्यालों में आते हो.. हम सजदे में बैठ जाते हैं !!

Image Credit: Pinterest