#Trending इंतज़ार शायरी

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियों की अब आदत हो गयी है।

MadBestShayari.com

काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार के नज़रे बिठाये बैठे है रस्ते पे यार के

MadBestShayari.com

उम्मीद भी बड़ी कमल की चीज होती है, सब्र गिरवी रख इंतज़ार थमा देती है।

MadBestShayari.com

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह, देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया।

MadBestShayari.com

उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का, पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।

MadBestShayari.com

हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है, आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं, हवा टकरा रही है शमा से बार-बार, और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है।

MadBestShayari.com