वो न आयेगा हमें मालूम था उस शाम भी इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे !!

www.madbestshayari.com

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया, सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया वो जान ही न पाए जज्बात मेरे, मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया!!

हालात कह रहे मुलाकात नहीं मुमकिन, उम्मीद कह रही थोड़ा इंतज़ार कर !!!

www.madbestshayari.com

हम आज भी उस मोड़ पर उनका इंतज़ार करते है जहा आखिरी दफा इनसे मुलाकात हुई थी !!

www.madbestshayari.com

उदास सी उन आँखों में करार आज देखा हैं आज पहली बार उनको उदास आज देखा हैं. मेरे आने की जिसको खबर ना थी आज उन आँखों में इंतज़ार  देखा हैं !!

आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है, फिर चाहे वो हकीकत या फिर ख्वाब!!

www.madbestshayari.com

आप करीब ही न आये इज़हार क्या करते, हम खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते, साँसे साथ छोड़ गयीं पर खुली रखी आँखें, इस से ज्यादा किसी का इंतज़ार क्या करते !!

हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है, आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं, हवा टकरा रही है शमा से बार-बार, और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है!!