Top 15+ Romantic Mausam Shayari
in Hindi
Image Source: Pinterest
लुत्फ़ जो उस के इंतज़ार में है
वो कहाँ मौसम-ए-बहार में है !!
Image Source: Pinterest
मंजर भी बेनूर थे, और फिजायें भी बेरंग थी, तुम्हारी याद आयी और मौसम सुहाना हो गया !!
Image Source: Pinterest
आज कुछ और नहीं
बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन
तुम जैसा नहीं !!
Image Source: Pinterest
मौसम कोई सा भी हो, तुम हमेशा सुन्दर दिखती हो !!
Image Source: Pinterest
मौसम भी है सुहाना, बारिश भी हो रही है, बस एक कमी है तेरा मुझसे गले लग जाना !!
Image Source: Pinterest
छु कर निकलती है जो हवाएँ तेरे चेहरे को, सारे शहर का मौसम गुलाबी हो जाता है !!
Image Source: Pinterest
मौसम ने बनाया है
निगाहों को शराबी,
जिस फूल को देखूं
वो ही पैमाना हुआ है !!
Image Source: Pinterest
See more
मौसम ए इश्क़ है ये जरा खुश्क हो जायेगा, ना उलझिये हमसे जनाब वर्ना इश्क हो जायेगा !!
Image Source: Pinterest
उस को भला कोई कैसे गुलाब दे जिसके आने से बारिश का मौसम और गुलाबी हो जाता है !!
Image Source: Pinterest