Top 10+ Mohabbat Shayari For Your Love
Image Source: Pinterest
दिल को चुराना तेरी
आँखों की आदत पुरानी है
हमारी भी मोहब्बत की
एक छोटी से कहानी है !!
Image Source: Pinterest
तुम मेरे दिन के सूरज हो,
मेरे आसमान की हवा हो,
मेरे समुन्दर की लहरें हो,
और मेरे दिल की धड़कन हो !!
Image Source: Pinterest
मरते तो तुझपर लाखों होंगे
पर हम तो तेरे साथ
जीना चाहते हैं !!
Image Source: Pinterest
तेरा हर एक पल
मैं अपना बना लूँगा
सारी उम्र मैं अपनी
तेरे नाम लिखा दूंगा !!
Image Source: Pinterest
जीना मरना हो साथ तेरे
कभी सांस न तुझसे जुदा हो
तुझे मोहब्बत अपनी मैं बोल सकूँ
तुझपे इतना तो मेरा हक़ हो !!
Image Source: Pinterest
जितना ज़्यादा मैं तुम्हें
जानता जा रहा हूँ,
उतनी ज्यादा मैं तुमसे
मोहब्बत करते जा रहा हूँ। !!
Image Source: Pinterest
जितने आसमान में तारे हैं,
जितनी समुन्दर में मच्छलिया हैं,
मैं उस से भी ज़्यादा आपसे
मोहब्बत करता हूँ !!
Image Source: Pinterest
तू बिना बताए
मुझे ले चल कहीं
जहाँ तू खुश रहे वो ही
हो वो ही हो मेरी मंज़िल !!
Image Source: Pinterest
अगर है यकीं तो कर लो
क़ुबूल प्यार हमारा,
ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों
में बयां नहीं कर सकते हम !!
Image Source: Pinterest