दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली, बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी !!

madbestshayari.com

लोग रूप देखते है , हम दिल देखते है , लोग सपने देखते है  हम हक़ीकत देखते है, लोग दुनिया में दोस्त देखते है, हम दोस्तो में दुनिया देखते है !!

बेवजह है तभी तो दोस्ती है, वजह होती तो साजिश होती !!

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता, दिल के रिश्तो का कोई  नाम नहीं होता, चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको, आप जैसा दोस्त मिलना  आसान नहीं होता !!

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती, यादों से दिल भर जाता है, कल साथ जिया करते थे मिलकर आज मिलने को दिल तरस जाता है !!

न जाने कौन सी दौलत है, कुछ दोस्तों के लफ्जों में बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं !!

दोस्ती में दोस्त,  दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है  जब वो जुदा होता है !!

मुझे परवाह नहीं दुनिया  खफा रहे, बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे।

हमसे दोस्ती निभाते रहना, हर मोड़ पर आजमाते रहना, लेकिन दूर कभी मत जाना, चाहे सारी उम्र भर सताते रहना !!

लोग तो प्यार में पागल होते हैं, हम तो दोस्ती में पागल हैं !!