Image Source: Pinterest
बेबसी का आलम हमें इस क़दर तन्हा कर गया.. यादों में आपकी, हमारे अश्कों का समंदर बह गया !!
Image Source: Pinterest
बेबसी के हालातों को, बयां नहीं करना चाहूंगा.. मैं तुझे उम्रभर बेइंतहा, मोहब्बत करता रहूंगा !!
Image Source: Pinterest
आँसुओं से लिख रहे हैं बेबसी की दास्ताँ, लग रहा है दर्द की तस्वीर बन जाएँगे हम !!
Image Source: Pinterest
बेबसी भी कभी क़ुर्बत का सबब बनती है रो न पाएँ तो गले यार से लग जाते हैं !!
Image Source: Pinterest
बेबसी तो तब होगी.. जब सामने होकर भी तू मुझसे दूर होगी !!
Image Source: Pinterest
ये कैसी बेबसी हैं अब के तक़दीर ने कैसा नगमा गुनगुनाया हैं मुझे भूले जिसे मुद्दतें गुज़री हर पल मुझे वही याद आया हैं !!
Image Source: Pinterest
मैं बोलता हूँ तो इल्ज़ाम है बग़ावत का, मैं चुप रहूँ तो बड़ी बेबसी सी होती है !!
Image Source: Pinterest
बेबसी की इक हद ये भी है, ना तुम मेरे हो और ना मैं अपना हूँ !!
Image Source: Pinterest
अपनी तन्हाई में वापस आ जाता हूँ अपनी बेबसी पर आँसू बहाने के लिए !!
Image Source: Pinterest