सुने पड़े इस दिल के तूफां में  थोड़ा जुनूं-सा लाती है लबों से लबों की टकराहट  थोड़ा सुकूं-सा लाती है !!

Madbestshayari.com

जब नज़रों में उनके  हम नज़र आतें है वो ख़ुशी के चंद पल  बरसों का सुकून दे जाते है !!

सुकून की तलाश में हम  दिल बेचने निकले थे, खरीदार दर्द दे गया  और दिल भी दे गया !!

जहाँ भी ज़िक्र हुआ  सुकून का, वहीँ तेरी बाहोँ की तलब  लग जाती हैं !!

यूँ बेवफाई कर तुम भी  सुकून से ना रह पाओगे इस जालिम दुनिया में देखना तुम भी किसी और की बेवफाई का शिकार हो जाओगे !!

ना किसी के लौटने की खुशी ना किसी को खोने का गम सुकून-ए-जिंदगी का बस  यहीं है सनम !!

सुकुन-ए-जिन्दगी  पल भर को तरसती है तेरी गैर मौजूदगी में ना जाने  ये आंखे क्यूँ बरसती है !!

जब ज़िंदगी सुकून से  महरूम हो गई, उन की निगाह और भी मासूम हो गई !!