Image Credit: Pinterest
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था !!
Image Credit: Pinterest
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले, मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले !!
Image Credit: Pinterest
पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत प्रेम का सही अर्थ समझायेगी, राधा-कृष्णा की प्रीत !!
Image Credit: Pinterest
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा !!
Image Credit: Pinterest
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !!
Image Credit: Pinterest
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!
Image Credit: Pinterest
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी, इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी !!
Image Credit: Pinterest
राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में !!
Image Credit: Pinterest
अधूरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना !!
Image Credit: Pinterest
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा, हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा !!
Image Credit: Pinterest