श्री कृष्ण जन्माष्टमी के  दिन रखते है व्रत तो जान  ले ये जरुरी नियम |

Image Credit: Pinterest

जन्माष्टमी का व्रत अन्य सभी व्रतों से बिलकुल  अलग होता है। 

Image Credit: Pinterest

अगर जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्णा  के बाल रूप की पूजा विधि विधान   से किया जाये तो उनकी विशेष  कृपा भक्तों पर होती है |

Image Credit: Pinterest

भगवान् श्री कृष्णा वैष्णव थे इसलिए जन्माष्टमी के ठीक एक दिन पहले सात्विक भोजन करें और फिर दूसरे दिन उपवास रखें । 

Image Credit: Pinterest

जो लोग जन्माष्टमी व्रत रखते  है वे एक संकल्प लेते हैं जिसका समापन वे अगले दिन अष्टमी  तिथि और रोहिणी नक्षत्र  के समाप्त होने पर करते हैं। 

Image Credit: Pinterest

संकल्प लेने के लिए जन्माष्टमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें |

Image Credit: Pinterest

और हाथों में तुलसी की एक पत्ती  पकड़ कर करें और साथ ही व्रत के दौरान होने वाली किसी भी भूल के लिए पहले ही क्षमा मांग लें। 

Image Credit: Pinterest

जन्माष्टमी के व्रत के लिए आप फलहार कर सकते है |

Image Credit: Pinterest

इसके अलावा रात में साधारण भोजन करके भी व्रत खोल सकते है |

Image Credit: Pinterest

जो लोग पूरे दिन व्रत रखना  चाहते हैं वे लोग रात्रि भोजन में  भी  फल, दही, दूध और श्री कृष्ण  के चढ़े प्रसाद का सेवन करें। 

Image Credit: Pinterest