बस हाथ थामे रहना भोलेनाथ  मैं कभी नहीं पूछूंगा जाना कहां है !!

बदल देते हो भोलेनाथ तू, हाथों की लकीरों को। बादशाह बनते देखा है, तेरे दर पर फकीरों को !!

कल क्या होगा उसकी चिंता छोड़ दो, और हाथ उठाकर ज़ोर से जय जय शिव शंकर बोल दो !!

बड़ी से बड़ी मुश्किल भी छोड़ जाती है जब भोले के भक्त जय जय शिव शंकर बोल देती है !!

ये हम नहीं पूरा इतिहास बोलता है, भोलेनाथ के भक्तों से पूरा ब्रह्माण्ड डोलता है !!

बदले में कुछ नहीं चाहिए, तेरी भक्ति करने के लिए। बस एक दर्शन ही काफी है, सब कुछ पाने के लिए !!