दिन रात आता है मुझे  तेरा सपना अब पास आके छोड़ दो  मुझे तड़पाना !!

madbestshayari.com

नादानियों से मेरा दिल जलाने लगी सपनों में आकर महबूबा सताने लगी !!

नहीं चाहता मैं कभी तेरे प्यार में तड़पना तुम रहो साथ हमेशा यही है मेरा सपना !!

मेरी चाहत और तेरा सपना एक हो जाए ख़ुदा करे मोहब्बत में तू मेरे संग हो जाए !!

तेरा हर सपना  पूरा करूंगा मैं तुझे जी जान से  चाहने लगा हूं मैं !!

एक हसीन सपना  मैंने आज देखा जिसमें तुझे मैंने  अपने साथ देखा !!

चांद से मुखड़े पर प्यार का फलक हो मेरा मेरे सभी सपनों पर अब सिर्फ हक है तेरा !!

आरजू है दिल की मेरा हसीं सपना पूरा हो तेरी खुशियां हो जिसमें वो हर दुआ कबूल हो !!

इस दुनिया में अमर हो जाए प्यार अपना अब तो जागते सोते देखूं मैं यही सपना !!

नींदों में रहूं या जागता रहूं मन में तेरा होता है सपना चाहत में तेरे अब मैं होना चाहता हूं फना !!