जिस पे भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा !!
साई कहते हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे, ये तो बस तक़दीर हैं !!
साई आपके दया से ही है जीवन सफ़ल,
बस साथ देना इस जिंदगी में हर पल !!
www.madbestshayari.com
साई तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,
मेरे करम सफल हो जाएँ… मेरा जीवन संवर जाएँ !!
सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं !!
साईं आपके प्यार और आशीर्वाद से ही,
जीवन के हर संघर्ष के बाद हर्ष मिलता हैं !!
जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं
साईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं !!
www.madbestshayari.com
साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम !!
More