मिर्जा गालिब की  दर्द भरी शायरी 

Image Source: Pinterest

इतना दर्द न दिया कर  ए ज़िन्दगी इश्क़ किया है कोई क़त्ल नहीं !!

Image Source: Pinterest

तुम वो भी महसूस  कर लिया करो ना जो हम तुमसे कह नहीं पाते हैं !!

Image Source: Pinterest

ज़िन्दगी से हम अपनी  कुछ उधार नही लेते, कफ़न भी लेते है तो  अपनी ज़िन्दगी देकर !!

Image Source: Pinterest

इशरत-ए-क़तरा है  दरिया में फ़ना हो जाना दर्द का हद से गुज़रना है  दवा हो जाना !!

Image Source: Pinterest

दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है। आख़िर इस दर्द की  दवा क्या है !!

Image Source: Pinterest

ऐ बुरे वक़्त ज़रा अदब से पेश आ क्यूंकि वक़्त नहीं लगता  वक़्त बदलने में !!

Image Source: Pinterest

जी ढूंढता है फिर वही  फुर्सत की रात दिन बैठे रहें तसव्वुर-इ-जानन  किये हुए !!

Image Source: Pinterest

शक से भी अक्सर  खत्म हो जाते है रिश्ते कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता !!

Image Source: Pinterest

जब लगा था तीर तब इतना  दर्द न हुआ ग़ालिब ज़ख्म का एहसास तब हुआ जब कमान देखी  अपनों के हाथ में !!

Image Source: Pinterest