Image Source: Pinterest
सब कहते हैं जिंदगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार करने का दिल चाहता !!
Image Source: Pinterest
रख लूँ नजर में चेहरा तेरा, दिन रात इसी पे मरते रहे, जब तक ये साँसें चलती रहे, हम तुमसे मोहब्बत करते रहे !!
Image Source: Pinterest
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब में बुलाया है तुझे, क्यों न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे !!
Image Source: Pinterest
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे मोहब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे !!
Image Source: Pinterest
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू !!
Image Source: Pinterest
तुमसे प्यार का वादा कर तेरे साथ चल दिए हैं अब बेबस नहीं हम-तुम हमारे कारवान मिल गये हैं !!
Image Source: Pinterest
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!
Image Source: Pinterest
नाम आपका पल पल लेता हूँ मैं याद आपको पल-पल करता हूँ मैं अहसास तो शायद आपको भी है कि हम आपसे कितना प्यार करते है !!
Image Source: Pinterest
कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये, इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी !!
Image Source: Pinterest