किस्मत भी उनका साथ
देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है !!
www.madbestshayari.com
जिसके लफ़्जों में हमे अपना अक़्स मिलता है,
क़िस्मत से ऐसा कोई शख़्स मिलता है !!
साथ चलता है,
दुवाओं का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तन्हा नही हूँ मैं !!
दुआ की न पूछो की
कितनी है कुदरत,
उठा के हाथ देखो
बदलती है किस्मत !!
किस्मत ने कहा, आज से सब हुआ तेरा,
मैंने कहा, अभी मन नहीं भरा मेरा !!
जिनका मिलना किस्मत में नही होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है !!
किस्मत का रोना
मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया।
ज़िन्दगी है कट जाएगी,
किस्मत है,
किसी दिन पलट जाएगी !!
More Shayari