पहचान तो सबसे है हमारी, लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं !!
madbestshayari.com
मेरे क़िरदार को मेरे आज से ना जानों, मै जब पौधा था तब भी बरगद था !!
कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से जब हम करेंगे, तो बेहिसाब करेंगे !!
हम इतने खूबसूरत तो नहीं है, मगर हाँ.. जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन में डाल देते हैं !!
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे !!
हमारी पेहचान हमारे शेाख सै नहीं, हमारे नाम से और तेवर से है !!
जिन्हें मै छोड़ देता हूं, फिर उनका जिक्र खो देता हूं !!
अकेले है कोई गम नहीं, जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं !!
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते है, छा जाते हैं रंग जब हम महफिल में कदम रखते है!!