Image Source: Pinterest

दर्द भरी जुदाई  शायरी इन हिंदी

वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है, कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है, जो मुझे तुझसे जुदा करती है, हाथ की उस लकीर से डर लगता है !!

Image Source: Pinterest

दिल को मेरे ये एहसास भी नहीं है, कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है, उसकी जुदाई ने वो ज़ख्म दिया हमें, जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है !!

Image Source: Pinterest

जुदाइयों के जख्म दर्द-ए-जिंदगी ने भर दिए, तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया !!

Image Source: Pinterest

जिसको फ़िक्र थी कभी मेरी मुझसे भी ज्यादा आज वही क्यों अजनबी सा बन गया है !!

Image Source: Pinterest

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है, इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है, किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका, तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है !!

Image Source: Pinterest

उनसे जुदा होकर भी, गुफ़्तगू उनसे रोज होती है, सवाल भी हमारे होते हैं, और जवाब भी !!

Image Source: Pinterest

जुदा हो कर भी जी रहे हैं  मुद्दत से, कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी !!

Image Source: Pinterest

हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है, रस्मों से रिवाजों से बगावत की है, माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में, उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है !!

Image Source: Pinterest

सर्द रातों में सताती है जुदाई तेरी, आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी, तू तो कहता था बिछड़ के सुकून पा लेंगे, फिर क्यों रोती है मेरे दर पे तन्हाई तेरी !!

Image Source: Pinterest