जिंदगी इम्तिहान शायरी

Image Source: Pinterest

मेरे इश्क का इम्तिहान मत ले ऐ दोस्त, हम वो हैं जो अपना वजुद मिटा देते हैं पर प्यार नहीं बदलते !!

Image Source: Pinterest

ज़िन्दगी इम्तिहान लेना   गर शौक है तेरा तो तेरे हर इम्तिहान में अव्वल आना जूनून है मेरा !!

Image Source: Pinterest

दिल ग़म से जल रहा है जले पर धुआँ न हो मुमकिन है इसके बाद कोई इम्तिहान न हो !!

Image Source: Pinterest

मैंने क्या बिगाड़ा है ऐ इश्क तेरा जो इम्तिहान ले रहा है मेरा !!

Image Source: Pinterest

ख़ुदा ले शौक से तू इम्तिहान मेरा मग़र, मैं वो नहीं जो तेरा इम्तिहाँ दे पाऊँ !!

Image Source: Pinterest

वो मेरा पलके बिछा कर तकना और तेरा ना आना, इम्तिहान है इश्क का हिज़्र का हद से गुज़र जाना !!

Image Source: Pinterest

हर बात पे मेरे इश्क़ का इम्तिहान लेते हो, सच बताओ तुम हमें प्यार करते हो या नहीं !!

Image Source: Pinterest

रात भर कुछ ऐसे ही याद करती रही मैं तुम्हें; जैसे सुबह मेरे इश्क़ का इम्तिहान हो !!

Image Source: Pinterest

रोज़ ही लेता है मेरी खुद्दारी का इम्तिहान ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल पर्चा है इश्क !!

Image Source: Pinterest