ये सलीका ये नज़ाकत,ये सज़दा और ये इबादत,
काफ़िर,लगता है तुझे किसी फ़रिश्ते ने छू लिया है !!
www.madbestshayari.com
ठीक कहते हो नज़ाकत में नशा होता है, सादगी का भी मगर अपना मज़ा होता है !!
उस नज़ाकत का बुरा हो वो भले हैं तो क्या हाथ आवें तो उन्हें हाथ लगाए न बने !!
www.madbestshayari.com
तेरा अहसास बहुत नज़ाकत से मेरे साथ रहता है ख़्वाबों में भी साये की तरह ही साथ चलता है !!
अल्लाह-रे उस गुल की कलाई की नज़ाकत बलखा गई जब बोझ पड़ा रंग-ए-हिना का !!
www.madbestshayari.com
“वक़्त” की नज़ाकत ओर “वक़्त” का तकाज़ा। जिसने भी समझी “वक़्त” ने उसको नवाज़ा !!
छूट रहा है धीरे-धीरे इक अहम हिस्से का साथ, ये वक्त की नज़ाकत है या नसीब की लिखावट !!
www.madbestshayari.com
ये हुस्न ये अदा ये नज़ाकत ये बांकपन सब खूबियां है तुझमें एक वफ़ा के सिवा !!
जो सख़्त बात सुने दिल तो टूट जाता है इस आईने की नज़ाकत किसी को क्या मालूम !!