दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं, सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है !!
madbestshayari.com
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!
ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना !!
अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं, इसीलिए मेरा भारत महान हैं !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें !! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए !!
ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी हैं, हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं, की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !!
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे !!
अलग है भाषा धरम जात और प्रांत भेष परिवेश पर हम सबका एक ही गौरव राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ !!