दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं !!
Madbestshayari.com
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !!
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं !!
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं !!
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो
हे महावीर हनुमान !!
समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा,हिल जाए संसार
सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा !!
Madbestshayari.com
जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम
चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है !!
प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ, सिघ करे हनुमान !!
More Shayari