उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था अपना भी नहीं बनाया और किसी का होने भी नहीं दिया !!

मालूम है कि ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशे अधूरी हैं पर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी है. !!

मैं तो चाहता हूं हमेशा मासूम बने रहना ये जो जिंदगी है समझदार किए जाती है !!

कोई पूछ रहा है मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत, मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुरा देना !!

अगर ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए आज भी ज़िद्दी हो तुम, तो समझ लेना की ज़िंदा हो तुम !!

काँच के पीछे चाँद भी था और काँच के ऊपर काई भी तीनों थे हम वो भी थे और मैं भी था तन्हाई भी !!

पहली मोहब्बत लोगो को सीखा देती है, कि दूसरी मोहब्बत करो तो हद में रहकर करना !!

किसी का दर्द लेकर उसे सुकून दे सको तो दे देना, उसे तुम्हारे नाम की एक दवा मिल जाएगी और तुम्हे उसके नाम से एक दुआ मिल जाएगी !!