Image Source: Pinterest

रंगीन शाम शायरी |  Good Evening shayari in Hindi 

शाम का ये खूबसूरत समा है, सूरज भी अब छुपने लगा है, अंधेरा हो चला है, पर तू न जाने कहां घूम रहा है !!

Image Source: Pinterest

शाम हुई...उनका  ख्याल आ गया, वही जिन्दगी का  सवाल आ गया !!

Image Source: Pinterest

शाम का ये खूबसूरत समा है, सूरज भी अब छुपने लगा है, अंधेरा हो चला है, पर तू न जाने कहां घूम रहा है !!

Image Source: Pinterest

एक सवेरा ऐसा था जब हँस कर उठते थे हम और आज मुस्कुराये बिना  शाम हो जाती है !!

Image Source: Pinterest

अभी तो आसमान से उतरे चाँद से बादल रोशन हो गए, और उसी रोशनी में आपके नाम एक खूबूरत शाम हो गए !!

Image Source: Pinterest

पूछ लो बेशक परिन्दों की हसीं चेहकार से , तुम शफ़क़ की झील हो और शाम का मंज़र हूँ मैं !!

Image Source: Pinterest

कभी तो सूरज डूबे और सितारों संग एक जाम हो जाए और वह खूबसूरत शाम  तेरे नाम हो जाए !!

Image Source: Pinterest

शाम का ये बहतरीन नज़ारा है क्योंकि सूरज जो ढलने लगा है तेरा इंतज़ार कर रहा हूं यार पर ना जाने तू अब कहां है !!

Image Source: Pinterest

ढलती हुई शाम या संध्या जैसी हसीन हो तुम लेकिन शाम की ही तरह हमसे बहुत दूर हो तुम !!

Image Source: Pinterest

तेरे दूर जाने का दर्द दिल को  और तड़पाती है तेरी याद लिए खिड़की पर देखता हूं तो शाम हो जाती है !!

Image Source: Pinterest