मिर्ज़ा ग़ालिब की मोहब्बत भरी शायरी 😍❤️😍
Image Credit: Pinterest
खूबसूरत गज़ल जैसा है तेरा चाँद सा चेहरा निगाहे शेर पढ़ती हैं तो लब इरशाद करते है !!
Image Credit: Pinterest
इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया। वर्ना हम भी आदमी थे काम के !!
Image Credit: Pinterest
हम तो फना हो गए उसकी आंखे देखकर गालिब न जाने वो आइना कैसे देखते होंगे !!
Image Credit: Pinterest
तुम वो भी महसूस कर लिया करो ना जो हम तुमसे कह नहीं पाते हैं !!
Image Credit: Pinterest
चाँदनी रात के खामोश सितारों की कसम, दिल में अब तेरे सिवा कोई भी आबाद नहीं !!
Image Credit: Pinterest
इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’ कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे !!
Image Credit: Pinterest
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर !!
Image Credit: Pinterest
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई दोनों को इक अदा में रज़ामंद कर गई !!
Image Credit: Pinterest
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले !!
Image Credit: Pinterest
हम जो सबका दिल रखते है सुनो, हम भी एक दिल रखते है !!
Image Credit: Pinterest