दास्तान-ए-मोहब्बत-शायरी

Image Source: Pinterest

जब कभी सिमटोगे तुम... मेरी इन बाहों में आकर मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी !!

Image Source: Pinterest

उनकी पलकों से शुरू हुई   दास्तान-ए-मुहब्बत, जिनका झुकना भी क़यामत, जिनका उठना ही क़यामत !!

Image Source: Pinterest

तेरी मुहब्बत में ज़िन्दगी खूबसूरत ग़ज़ल बन गयी मेरे इश्क़ की दास्ताँ जैसे ताजमहल बन गयी !!

Image Source: Pinterest

जरा सा किस्सा था मैं, तुमसे मिला, दास्तां हो गया !!

Image Source: Pinterest

तेरे इश्क से ही मिली है मेरे वजूद को ये शोहरत, मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले !!

Image Source: Pinterest

वो एक लम्हा जिसे तुम ने मुख़्तसर जाना हम ऐसे लम्हे में इक दास्ताँ बनाते हैं !!

Image Source: Pinterest

तेरी करवटों से बयां मेरी दास्ताँ ए मुहब्बत है, वरना कौन इतना बेचैन हुआ किसी के लिये !!

Image Source: Pinterest

किसी रोज तो मुकम्मल होगी अपनी भी दास्तान ये ज़रूरी तो नहीं कि हर इश्क़ अधूरा रह जाये !!

Image Source: Pinterest