Best 20+ जुनून भरी शायरी | Junoon Shayari in Hindi

Image Source: Pinterest

ये जूनून ये इश्क़ बना रहे मेरा दिल तुझ पे ही फ़िदा रहे ना हो फ़िक्र कोई जहान की ना ज़ेहन में कोई तेरे सिवा रहे !!

Image Source: Pinterest

कामयाबियों का जूनून होना चाहिए फिर मुसीबतों की क्या औकात !!

Image Source: Pinterest

जिंदगी में चाहे सब  कुछ खो जाये, पर गलती से भी अपना जुनून मत खो बैठना !!

Image Source: Pinterest

आवारगी का आलम अब कुछ यूँ है, भटके हैं लफ्ज़ मेरे तेरा ही जुनूं है !!

Image Source: Pinterest

ये इश्क़ है,जुनून है,या नशा है जैसा तुझे देख कर हुआ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है !!

Image Source: Pinterest

आने वाली जीत की खुशी में, हार से डरना मत भूल जाना जबतक हार का डर है, तबतक जीत का जुनून !!

Image Source: Pinterest

मेरे जुनूँ का नतीजा  ज़रूर निकलेगा, इसी सियाह समंदर से  नूर निकलेगा !!

Image Source: Pinterest

उलझा हुआ सवाल सा  सुलझा हुआ ख्याल सा, जुनूं बनकर दहकता है साँसों में उल्फत का इक उबाल सा !!

Image Source: Pinterest

जुनून सवार था किसी के अंदर जिंदा रहने का, जनाब नतीज़ा ये आया कि हम अपने अंदर ही मर गए !!

Image Source: Pinterest