शराफत, शरारत, नजाकत तेरी हर अदा से मुझे प्यार है, किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है !!

Madbestshayari.com

फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर, अदायें लाख तेरी, बेताब दिल एक मेरा !!

तन्हा वो आएँ जाएँ  ये है शान के ख़िलाफ़, आना हया के साथ है, जाना अदा के साथ !!

कमाल की अदा है उसमे, वार भी दिल पर, राज भी दिल पर !!

अपनी कीमत उतनी रखिए, जो अदा हो सके, अगर अनमोल  हो गए  तो तन्हा हो जाओगे !!

Madbestshayari.com

ये उड़ती ज़ुल्फें, ये बिखरी मुस्कान, एक अदा से संभलूँ,तो दूसरी. होश उड़ा देती है !!

मेरी पिक मेरी अदा, पर, तुम क्या. ज़माना भी फ़िदा हैं !!

हमारी अदा पे तो नफरत करने वाले भी फ़िदा हैं तो फिर सोच प्यार  करने वालो का क्या हाल  होगा !!