Image Credit: Pinterest
मैं दरिया भी किसी गैर के हाथों से न लूं, एक कतरा भी समन्दर है अगर तू दे दे !!
Image Credit: Pinterest
बदन से हो के गुज़रा रूह से रिश्ता बना डाला, किसी की प्यास ने आखि़र मुझे दरिया बना डाला !!
Image Credit: Pinterest
वो जो मुमकिन न हो मुमकिन ये बना देता है, ख़्वाब दरिया के किनारों को मिला देता है !!
Image Credit: Pinterest
अंदाज़ कोई डूबने के सीखे तो हम से, हम डूब के दरिया के किनारे नहीं निकले !!
Image Credit: Pinterest
डूबे कि रहे कश्ती दरिया-ए-मोहब्बत में, तूफ़ान ओ तलातुम पर हम ग़ौर नहीं करते !!
Image Credit: Pinterest
शिकवा कोई दरिया की रवानी से नहीं है, रिश्ता ही मेरी प्यास का पानी से नहीं है !!
Image Credit: Pinterest
इस बार शहरे दिल में बहुत बारिशें हुईं दरिया ग़म-ए-हयात के सब बेकिनार हैं !!
Image Credit: Pinterest
बढ़ गया था प्यास का एहसास दरिया देख कर हम पलट आये मगर पानी को प्यासा देख कर !!
Image Credit: Pinterest
आँखों मे अश्क बनके हमेशा रहूँगा मैं, तश्नालबी के बाद भी दरिया रहूँगा मैं !!
Image Credit: Pinterest