Best 15+ Qayamat Sad Shayari in Hindi

Image Source: Pinterest

हम भी पागल थे क़यामत का इंतजार किया सुकून की चाह थी और  शोलों से प्यार किया !!

Image Source: Pinterest

ग़जब किया तेरे वादे पर  ऐतबार किया, तमाम रात किया क़यामत का इंतज़ार किया !!

Image Source: Pinterest

कुछ सवाल हैं मेरे जो कयामत के दिन पुछुंगा तुमसे उससे पहले तुम्हारी और मेरी बात हो उसके लायक नहीं हो तुम !!

Image Source: Pinterest

कयामत ये की बहुत  दिलनशी हो तुम, सितम ये कि गैर के हो तुम !!

Image Source: Pinterest

कयामत तक करोगे याद किसी ने दिल लगाया था एक होने की उम्मीद भी ना थी फिर भी पागलों की तरह चाहा थ !!

Image Source: Pinterest

जो कयामत उसने मेरे  दिल पर ढहाई हैं, सच कहते हैं लोग मौत से  बुरी जुदाई है !!

Image Source: Pinterest

तुम नफरत का धरना क़यामत तक जारी रखो, मैं प्यार का इस्तीफ़ा  ज़िन्दगी भर नहीं दूंगा !!

Image Source: Pinterest

हमारी ही रूह को वजूद से जुदा कर गया, एक शक्स ज़िंदगी में आया क़यामत की तरह !!

Image Source: Pinterest

कयामत के दिन आने वाले हैं वो अब मुझे भूल जाने वाले हैं !!

Image Source: Pinterest