Best 15+ Love Qayamat Shayari in Hindi

Image Source: Pinterest

मज़ा है, कयामत है या मोहब्बत है वो एक शख्स मुझे  कायनात लगता है !!

Image Source: Pinterest

वो जब पास मेरे होगी  तो शायद कयामत होगी, अभी तो उसकी तस्वीर ने ही  तबाही मचा रखी है !!

Image Source: Pinterest

ना समेट सकोगे कयामत  तक जिसे तुम कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी  मुहब्बत करुँगा मै !!

Image Source: Pinterest

तेरा ख्याल भी है क्या गजब, ना आए तो आफत  जो आ जाए तो कयामत !!

Image Source: Pinterest

क़यामत टूट पड़ती है, ज़रा से,  होंठ हिलने पर, जाने, क्या हस्र होगा, जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे !!

Image Source: Pinterest

हुस्न वालो को संवरने की जरुरत क्या है, वो ओ सादगी में भी  कयामत की अदा रखते हैं !!

Image Source: Pinterest

मुझे मेरे कल कि फ़िक्र  तो आज भी नहीं, पर ख्वाहिश तुम्हें पाने कि  क़यामत तक रहेगी !!

Image Source: Pinterest

कयामत है तेरा यूं बन  सवर के आना अजी हमारी छोड़िए आईने पर  क्या गुजरती होगी !!

Image Source: Pinterest

ये हुस्न वाले भी क़यामत की  नज़र रखते हैं। झुकी पलकों से भी जन्नत की खबर रखते हैं !!

Image Source: Pinterest