Best 10+ Shayari to impress a girl for  her beauty

Image Source: Pinterest

मुझे मालूम नहीं हुस्न की तारीफ मेरी नज़रों में हसीं वो है जो तुम जैसे हो !!

Image Source: Pinterest

मेरा मेहबूब इतना प्यारा है, जैसे चांद के पास सितारा है !!

Image Source: Pinterest

होश-ए-हवास पे काबू तो कर लिया मैंने, उन्हें देख के फिर होश खो गए तो क्या होगा !!

Image Source: Pinterest

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का, कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !!

Image Source: Pinterest

आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए, सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए !!

Image Source: Pinterest

वह मुझसे रोज कहती थी मुझे तुम चांद ला कर दो उसे एक आईना देकर अकेला छोड़ आया हूं !!

Image Source: Pinterest

क्या लिखूं तेरी तारीफ ऐ-सूरत में यार अल्फाज कम पड़ रहे है तेरी मासूमियत देखकर !!

Image Source: Pinterest

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखू पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाये !!

Image Source: Pinterest

उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए हम होश में आ ही रहे थे की वो फिर मुस्कुरा दिए !!

Image Source: Pinterest