Image Credit: Pinterest

Baagbaani Shayari  in Hindi

आज मेरे बागों के फूल बड़े सुगंध दे रहे है, कहीं वो मेरे बगीचे से होकर तो नहीं गुजरी है !!

Image Credit: Pinterest

बागबान ने आग दी जब आशियाने को मेरे, जिन पे तकिया था वही पत्ते हवा देने लगे !!

Image Credit: Pinterest

यहां पर कौन हिफाजत करेगा… खुशबू की, बागबान भी नहीं है…  गुलाबों के हक़ में !!

Image Credit: Pinterest

अगर फूलों की बागवानी करोगे तो वहां से गुजरने वाले भी उसकी ख़ुश्बू का आनंद लेंगे !!

Image Credit: Pinterest

चलो बागबान को तुम्हारी जरूरत आन पड़ी, चमन से अच्छे अच्छे फूल तोड़ लिए गए !!

Image Credit: Pinterest

वो सहन-ए-बाग़ में आए हैं मय-कशी के लिए खुदा करे के हर इक फूल  जाम हो जाए !!

Image Credit: Pinterest

बागवान अपने बलबूते पौधे रोपता है, और उन्हें खुद पाल-पोस भी सकता है। जिन्हे सुगंध से एलर्जी हो, वो रास्ता बदल कर निकले !!

Image Credit: Pinterest

मुझसे सलीका ना सिखा, बगीचे की बागबानी का, फूल हो ये कांटे, इश्क बराबर करता हूं मैं !!

Image Credit: Pinterest

हिफ़ाज़त करी सरदी-गर्मी बरिश-तूफ़ान में, और एक दिन जान भी ली उसी बागबान ने !!

Image Credit: Pinterest