Ayushman Khurana Love Shayari

Image Source: Pinterest

बिना सोचे लिख देता हूँ मैं. मुफ़्त तारीफ़ पा लेता हूँ मैं. ज़्यादा सोच कर गर लिखूँ तो गणित के सवाल सा दिखूँ

Image Source: Pinterest

जमाने में तन्हाई का आलम तो देखिए हम खुदको ताकते है ले ले के सेल्फियां

Image Source: Pinterest

कुछ देर खेलेगी फिर तोड़ देगी, मुझे सब पता है मगर फिर भी मैं, नींद के हाथ में ख़्वाब दे देता हूं।

Image Source: Pinterest

माँ ने मेरे बचपन की तस्वीरें बहुत काम खिंची, कहती है तुझे निखरनेसे फुरसत नहीं मिलती।

Image Source: Pinterest

किसी दिन इतमीनान में मिलना तब बहुत अलग होता हूं, मसरूफियत में तो बस अलग थलग होता हूं।

Image Source: Pinterest

मोहब्बत में इतमीनान रखना, जिस्म से पहले जान रखना !!

Image Source: Pinterest

Image Source: Pinterest