अधूरी ख़्वाहिश शायरी

Image Credit: Pinterest

टूटा हुआ दिल कभी हमारा नहीं होता, जिन्दगी में ख्वाहिशों का किनारा नही होता !!

Image Credit: Pinterest

कुछ यूँ बिखरी पड़ी है मेरी ख्वाहिशें जैसे सितारे, ना जाने क्यों पर अपने भी अब हमें नही लगते हमारे !!

Image Credit: Pinterest

अब तो ख्वाहिश है कि यह जख्म भी खा कर देखे, लम्हा भर को ही सही मगर उसको भुला कर देखें !!

Image Credit: Pinterest

दिल की ख्वाहिशें भले ही अधूरी हो, पर चेहरे पर मुस्कुराहट पूरी हो !!

Image Credit: Pinterest

जख्म बहुत मिले पर हँसते रहे हम, ख्वाहिश पूरी करने को मरते रहे हम !!

Image Credit: Pinterest

ख्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने की, पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मोहब्बत कैसे न होती !!

Image Credit: Pinterest

ख्वाहिशें कुछ कुछ यूँ भी अधूरी रही, पहले उम्र नही थी, अब उम्र नही रही !!

Image Credit: Pinterest

मेरे अपनों के चेहरे पर उदासी न आ जाएँ, मैंने कुछ ख्वाहिशों को दिल में दफन कर दिया !!

Image Credit: Pinterest

कभी कभी पूरे की ख्वाहिश में, हम पहले से ज्यादा अधूरे हो जाते है !!

Image Credit: Pinterest