मुमकिन हो तो मेरे
दिल मे रह लो
इससे हसीन मेरे पास
कोई घर नही !!
काश मैं ऐसी गजल लिखूं तेरी याद में
तेरी शक्ल दिखाई दे
हर अल्फाज में !!
Madbestshayari.com
वो एक दिन जो मुक़र्रर था मुहब्बत के लिए
वो एक दिन तो तुझे
सोचने में ही बीत गया !!
हाँ है, तो मुस्कुरा दे ना है
तो नज़र फेर ले
यूँ शरमा के आँखें झुकानेसे
उलझनें बढ़ रही हैं !!
ग़ज़ल भी मेरी है पेशकश भी मेरी है मगर
लफ्ज़ो में छुप के जो
बैठी है वो बात तेरी है !!
दीदार हमारे सनम का कोई ईद से कम नहीं
सनम हमारा यारों कोई चाँद से कम नहीं !!
तेरा मन और मेरा मन, जिस दिन सांझा हो जाएगा
तेरी धड़कन हीर हो जायेगी, मेरा दिल रांझा हो जाएगा !!
मेरी नजरों से पूछ तेरी
आशिक़ी की हद क्या है
जरा करीब से देख इनमें तेरी
तस्वीर की गहराई क्या है !!
More Shayari