Image Source: Pinterest
खुलते हैं मुझ पे राज कई इस जहान के, उसकी हसीन आँखों में जब झाँकता हूँ मैं !!
Image Source: Pinterest
कोई आग जैसे कोहरे में दबी-दबी सी चमके, तेरी झिलमिलाती आँखों में अजीब सा शमा है !!
Image Source: Pinterest
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है, आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है !!
Image Source: Pinterest
निगाहे-लुत्फ से इक बार मुझको देख लेते है, मुझे बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है !!
Image Source: Pinterest
उसकी कुदरत देखता हूँ तेरी आँखें देखकर, दो पियालों में भरी है कैसे लाखों टन शराब !!
Image Source: Pinterest
अब तक मेरी यादों से मिटाए नहीं मिटता, भीगी हुई इक शाम का मंज़र तेरी आँखें !!
Image Source: Pinterest
जब भी देखूं तो नज़रें चुरा लेती है वो, मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी !!
Image Source: Pinterest
आँखों में हया हो तो पर्दा दिल का ही काफी है, नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं, इशारे मोहब्बत के !!
Image Source: Pinterest
जाती है इस झील की गहराई कहाँ तक, आँखों में तेरी डूब के देखेंगे किसी रोज !!
Image Source: Pinterest