25+ Best Khayal Shayari in Hindi

Image Source: Pinterest

उस ख़्याल पर ही मुझे प्यार आ जाता है, ज़िक्र जिसमें तेरा  इक बार आ जाता है !!

Image Source: Pinterest

तेरे ख़्याल में जब  बे-ख़्याल होती हूँ, ज़रा सी देर को ही सही बेमिसाल होती हूँ !!

Image Source: Pinterest

जब भी किसी को चाहने का सवाल आया, दिल में बस तेरा ही  ख्याल आया !!

Image Source: Pinterest

तेरे बगैर जीने का ख्याल एक क़यामत है, और तेरा दीदार भी क़यामत से कम नहीं !!

Image Source: Pinterest

ख्यालों में रात को तेरी तस्वीर बना बैठा, इतनी अच्छी लगी की  सीने से लगा बैठा !!

Image Source: Pinterest

काश कभी यूं हो न हसरतें न जुनू हो, तेरा ख्याल हो और तू हो दिल में बस सुकूँ हो !!

Image Source: Pinterest

एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास, वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है !!

Image Source: Pinterest

मेरी ज़िन्दगी का सबसे ख़ूबसूरत ख़्याल हो तुम, इश्क़ और इबादत दोनो में बेमिसाल हो तुम !!

Image Source: Pinterest

तेरा ज़िक्र तेरी फिक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल, तू खुदा नहीं फिर हर जगह मौज़ूद क्यों है !!

Image Source: Pinterest