35+ Trending पवन पुत्र Hanuman Ji Status | बजरंगबली शायरी In Hindi 2023

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सब का स्वागत है। आज हम आपके लिए Latest पवन पुत्र Hanuman Ji Status और कुछ बेहतरीन बजरंगबली शायरी In Hindi लेकर उपस्थित हुए हैं।
दोस्तों कहा जाता है कि आज इस कलयुग में अगर कोई ईश्वर धरती पर है तो वो केवल परम राम भक्त हनुमान ही है। हनुमान जी को पवन पुत्र भी कहा जाता है क्योंकि उनका वेग तो वायु से भी अधिक है। कहते हैं उनका जन्म ही राम काज को सिद्ध करने के लिए हुआ था। उन्होंने विष्णु के अवतार श्री राम जी की सहायता की जिसके कारण उन्होंने अपनी पत्नी माता सीता को रावण जैसे राक्षस के कैद से आजाद कराने में सफल हुए |
हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प

कहते हैं लोग अक्सर की बाबला हूं मैं
उनको क्या पता कि हनुमान का लाडला हूं मैं !!
अपने लहू में बसा लिया जिसने श्री राम को,
ऐसी भक्ति न देखी कहीं
नमन भक्त हनुमान को !!
हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब
हम घर से मां की दुआ
और बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर निकलते हैं !!
राम का हूं भक्त, मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं, मैं दुर्जनों का काल हूं।
साधुजन के साथ हूं, मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं वीर हनुमान हूं !!
Bajrangbali status download

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं !!
ना जाने किस भेष में आकर
काम मेरा कर जाता है
मैं जो भी मांगू, मैं जो भी मांगू
मेरा हनुमान वो मुझे चुपके से दे जाता है !!
मेरे जिस्म और जान में महावीर नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूं तो यह एहसान तुम्हारा है !!
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे !!
Read more -:
बेहतरीन हनुमान जी स्टेटस

गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्रीराम का नारा !!
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं !!
लंका जला माता सीता को छुटाया,
यूं ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया !!
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिद्ध करे हनुमान !!
जय श्री हनुमान जय श्री राम
हनुमान जी के प्रसिद्ध नाम तथा उन नामों के अर्थ –
हनुमान जी के पिता का नाम केसरी था जिसके करण उन्हे केसरीनंदन कहा जाता है और उनकी माता का नाम अंजना था इस करण हनुमान को आंजनेय भी कहते हैं। इन्हें पवन देव के मुह बोले पुत्र होने के कारण मारुतिनंदन भी कहा जाता है। बलवानों में भी बलवान होने के कारण इन्हें महावीर कहा जाता है। कलयुग में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता है जो अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं इसलिये इन्हें संकटमोचन नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा हनुमान जी को बालाजी, महाबली, बजरंगबली और हनुमते नाम से भी जाना जाता है।
New Hanuman Ji Status

ये पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
तिरुपति इनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं,
वही महावीर हनुमान हैं !!
बाबा की तारीफ करू कैसे
मेरे शब्द में इतना जोर नहीं
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना
महावीर जैसा कोई और नहीं !!
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की
मगर श्री राम ने जिम्मेदारी उठा रखी है हमें हँसाने की !!
वो मेरे हनुमान ही थे जिसने हिम्मत दिखाई थी
बड़ा सा समंदर लांघ के लंका जलाई थी
और मेरी सीता मां की निशानी मेरे राम को दिखाई थी !!
श्री हनुमान जी की शायरी

दिन देखे ना रात ये, फेरे माला राम की,
ना परवाह किसी काम की, इन्हें परवाह बस राम की !!
अब ना इंतजार है किसी सुबह का
ना जरुरत है किसी शाम की
जब लत लग गई हनुमान तेरे नाम की !!
जय श्री हनुमान
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन !!
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस हनुमान से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी !!
जय श्री राम जय हनुमान
Hanuman Ji Status Shayari
यदि आप व्हाट्सएप और फेसबुक स्टोरी के लिए हिंदी में हनुमान जी की स्टेटस का एक सुंदर संग्रह ढूंढ रहे है तो हमने आपके लिए कुछ अद्भुत चित्र बनाए हैं ताकि आप इसे एकत्र कर सकें और अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकें।

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं !!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
भक्ति भी उन्हीं का वरदान है,
भक्ति में जीना सिखाया जिन्होंने,
महावीर हनुमान उनका नाम है !!
जय हनुमान
सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और
सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”!!
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
जय श्री हनुमान जय श्री राम
पवन पुत्र हनुमान शायरी Images

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान !!
कण कण में विष्णु बसें, जन जन में श्रीराम
प्राणों में मां जानकी मन में बसें हनुमान।
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !!
जय हनुमान
तुम क्या समझोगे मेरे हनुमान की माया
मेरे प्रभु ने अपने प्रभु के लिए अपना अंग दाव पे लगाया !!
हनुमान के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी
अस्थियों को गंगा !!
जय श्री राम जय हनुमान
बजरंगबली शायरी In Hindi 2023

तुम हो मारुती-नंदन
दुःख भंजन निरंजन
करू मैं आपको दिन रात वंदन !!
मैं हनुमान को भगवान ही नहीं गुरु भी मानता हूं
मेरे गुरु ने मुझे भक्ति सिखाई है
मैं भक्ति करना जानता हूं !!
हाथ जोड़कर करू विनती
प्रभु रखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार !!
जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में है श्री राम,
जग में सबसे है वो बलवान,
ऐसे प्यारे-न्यारे मेरे हनुमान !!
जय श्री राम
Hanuman Ji Status For Instagram

एक बार लो हनुमान का नाम
बनेंगे जीवन में हर बिगड़े काम !!
जय बजरंगबली
बजरंग जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा
बारम्बार प्रणाम हैं !!
लबों पे रहने दे हनुमान का नाम
सवर जाएंगे तेरे बिगड़े काम
यकीन कर जब हनुमान देंगे
तो बेहतर नहीं बेहतरीन देंगे !!
ले लो दो-अक्षर का नाम,
सफल तेरे हर काम होंगे,
जहां होगी राम नाम की चर्चा
वहां हनुमान भी होंगे!!
जय श्री राम, जय हनुमान
Latest पवन पुत्र Hanuman Ji Status

पहली भेट पर साधु भेष में हनुमत – राम मिलाप हुआ
सिया राम को देखके हनुमत जी का भी उद्धार हुआ !!
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है !!
जय श्री राम जय हनुमान
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है !!
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की Latest पवन पुत्र Hanuman Ji Status और शायरी हिंदी में पसंद आए होंगे। आप हम कमेंट करके जरुर बताये और यह स्टेटस अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें जो हनुमान जी का भक्त हो। इसी के साथ मिलते हैं एक नई शायरी संग्रह के साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखे और हमारा ऐसे ही समर्थन करते रहे। धन्यवाद।