Latest शुप्रभात शायरी In Hindi| Hindi Good Morning Shayari Download For Whatsapp,Facebook-madbestshayari

शुप्रभात शायरी In Hindi: नमस्कार दोस्तों आज लाये है बेहतरीन पोस्ट जो है Latest Good Morning, Suprabhat Shayari in Hindi, सुप्रभात शायरी In Hindi,आपको पता ही होगा Good Morning की wishes लोग एक दूसरे को बहुत भेजते है क्योंकि ये हमारे Emotions को जाहिर करते है दुसरो के प्रति। तो चलिए आज की पोस्ट में जानते है क्या है ख़ास Suprabhat Shayari Hindi में :
सुबह का समय यही वह समय है जब आपको पूरे दिनभर में अच्छी ऊर्जा से काम करने के लिए कुछ मोटिवेशन की जरूरत होती है| ये अपने सभी प्रियजनों को याद करने का समय है| यही समय है जब लोगों के पास एक दूसरे के लिए थोड़ा समय होता है| एक Positive Thing सुप्रभात शायरी सकरात्मक सोच का निर्माण करती है और कुछ सकारात्मक सोच आपके पूरे दिन को ऊर्जावान और खुशहाल बना सकती हैं। इसलिए आज मैं आपके लिए लायी हूँ शुप्रभात शायरी In Hindi जिसे आप पढ़कर तरोताजा महसूस करेंगे और पुरे दिन आपका मन भी शांत और सकारात्मक रहेगा।
Hindi शुप्रभात शायरी Download

Aaj Subah ka Suraj Bilkul Aap Jaisa Nikla hai
Wahi Khubsurti Wahi Noor Wahi Guroor Wahi Suroor
Aur Wahi Apki Tarah Hamse Bahut Door
Good Morning.
🌞🌞🌞🌞🌞
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारों को अब कह के अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।
🌞🌞🌞🌞🌞
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है;
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
सुप्रभात!
🌞🌞🌞🌞🌞
मेरा जो प्यारा सा एक दोस्त है,
जिससे मेरी सुबह और शाम होती है,
उसे मैं कैसे सुबह की wish ना करूँ ,
जिससे मेरे दिन की शुरुवात होती है।
🌞🌞🌞🌞🌞
Shuprabhat Shayari Download

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँखें खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फुल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होठों पे पहली फ़रियाद होती हैं।
🌞🌞🌞🌞🌞
सुबह की खुसबू होती है,
सूरज की किरणों के साथ, और
हमारी सुबह होती है आपको,
Good Morning wish करने के साथ।
🌞🌞🌞🌞🌞
जिंदगी हमेशा एक मौका और देती है
आसान शब्दों में जिसे “आज” कहते हैं
Good Morning….
🌞🌞🌞🌞🌞
Subah ki pyari si ronak to dekho
Hamari aakhon mein basi aapki ye tasvir to dekho
Humne aapko pyara sa good morning kar diya
Ab Ek baar uth kar mobile to dekho
🌞🌞🌞🌞🌞
Latest Good Morning Shayari

जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते
गुड मॉर्निंग!
🌞🌞🌞🌞🌞
ए हवा तू उधर तो जाती होगी;
उनको हमारा हाल तो बताती होगी;
ज़रा छू कर तो देख उनके दिल को;
क्या याद उनको भी हमारी आती होगी।
सुप्रभात!
🌞🌞🌞🌞🌞
Raat ne chaddar samet li hai
Suraj ne bhi kirne bikhher di hai
Chalo uth jao aur thanks karo
Apne Bhagwan ko Jisne humein
ye Pyaari si subah di hai….
🌞🌞🌞🌞🌞
Love शुप्रभात शायरी In Hindi
कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है;
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है;
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका;
पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है।
गुड मॉर्निंग!
🌞🌞🌞🌞🌞
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
🌞🌞🌞🌞🌞
बनकर खुशबु हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे कितने भी दूर हम क्यों न रहें,
हर सुबह सबसे पहले हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
🌞🌞🌞🌞🌞
Good morning Shayari For Friends
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते;
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते;
हो मुबारक आपको नया सवेरा;
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
🌞🌞🌞🌞🌞
खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
🌞🌞🌞🌞🌞
जब से तेरी आँखों को देखा है,
तब से दिल को चैन नहीं है,
हर नज़ारे तो देख लेती है,
पर तेरे बिना देखे ये बैचैन रहती है।
🌞🌞🌞🌞🌞
Motivational Shuprabhat Shayari Status

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसों
हर हाल में चलना सीखों
सुप्रभात
🌞🌞🌞🌞🌞
अगर सोचना भी चाहु किसी का गलत,
तो सोच ना सकूँ ऐसी कृपा करना,
अगर करना चाहु भी किसी का गलत
तो कर ना सकू बस इतनी कृपा करना,
मेरा जीवन तेरी दी हुई तो अमानत है।
🌞🌞🌞🌞🌞
जन्म अपने हाथ में नहीं;
मरना अपने हाथ में नहीं;
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है;
मस्ती करो मुस्कुराते रहो;
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
🌞🌞🌞🌞🌞
Shuprabhat (Good Morning) Images Shayari

कलियों के खिलने के साथ;
एक प्यारे एहसास के साथ;
एक नये विश्वास के साथ;
आपका दिन शुरू हो एक मीठी मुस्कान के साथ।
सुप्रभात!
🌞🌞🌞🌞🌞
दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं;
भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं;
ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त;
दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं।
🌞🌞🌞🌞🌞
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मजाक कर रहा है,
फिर आई हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतजार कर रहा हैं।
🌞🌞🌞🌞🌞
Good Morning Wishes
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं
आपको Good Morning किये बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती
🌞🌞🌞🌞🌞
ऐ सुबह तू जब भी आना ….
शीयों की सौगात अपने संग लाना
मिट जाए रात काली गम की…
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना
सुप्रभात – शुभदिन..
🌞🌞🌞🌞🌞
जनता हु तुमसे मेरा मिलना फिर होगा
पर इस वक़्त और उस वक़्त में
ज़मीन आसमान का फर्क होगा
तुम्हारे हाथो में, न मेरा हाथ होगा
न मेरे हाथो में, तुम्हारा हाथ होगा
GOOD MORNING
🌞🌞🌞🌞🌞
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट Latest Good Morning और Suprabhat Shayari और सुप्रभात शायरी In Hindi और Motivational Shuprabhat Shayari Status जरूर पसंद आयी होगी। आप इसे अपने दोस्तो और प्रियाजानो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं।ऐसी ही बेहतरीन शायरियों के लिए आप हमारे साइट के नोटिफिकेशन बेल को क्लिक करें |