Best 50+ Shiv Ji Status शायरी in Hindi | शिव जी के स्टेटस

हैलो दोस्तों, आज के इस लेख में मैं भगवान शिव जी के लिए कुछ स्टेटस लेकर आई हूं और यह स्टेटस बहुत ही मजेदार है | इसमें आपको Shiv Ji Status in Hindi, Best Shiv Ji Status and Shayari, Bhagwan Shiv Quotes in Hindi, Bholenath Status, महाकाल हिंदी Attitude स्टेटस, Lord Shiva Status, महाकाल स्टेटस शायरी मिल जाएगी जिसे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
भगवान शिव जटाओं में गंगा को धारण किए हुए, गले में सांप लपेटे हुए और देह पर बाघंबर धारण किए हुए सभी देवताओं से बिलकुल भिन्न हैं। भगवान शिव को सबसे महाशक्तिशाली और अनंत कहा जाता है। वह उन त्रिदेवों में से एक है जिन्हे ब्रह्माण्ड का निर्मता, विध्वंसक और रक्षक माना जाता है | उन्हे देवों के देव महादेव के रूप में भी जाना जाता है जो अपनी अर्धांगनी माता पार्वती और अपने दो पुत्र गणेश, कार्तिके के साथ कैलाश पर्वत पर रहते हैं। इस आर्टिकल के द्वारा हम शिव जी के कुछ बेहतरीन शायरी और स्टेटस पढेंगे जिनके माध्यम से हमें पता चलेगा कि वे युवाओं में सबसे प्रिय भगवान क्यों है।
Shiv Ji Attitude Status in Hindi

आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे,
महाकाल नाम की दिवानगी न हो !!
जटा से जिसकी निकले है गंगा की धारा,
जिसके गले में है सर्प की माला,
वो कोई और नहीं,
वो है हमारे डमरू वाले भोले बाबा !!
डर उनको है मौत का जिनके कर्म ख़राब हैं,
हम दीवाने है महाकाल के हमारे खून में ही आग है !!
नाच रहे डमरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु !!
तू ही लफ्ज़ है भोलेनाथ तू ही कलम,
बस तेरे चरणों में जगह मिले मुझे हर जन्म !!
Best Shiv Ji Status in Hindi

बैठा हुआ कैलाश पर्वत पर,
रखवाला हमारा काल भैरव महाकाल है !!
मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे
कितने बना कर मिटा दिए !!
परेशानियों की कतर है,
उलझन का भंडार है,
इस उलझन की घड़ी में भोलेनाथ,
बस तेरा ही विश्वास है !!
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय
तीन लोग हर खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय !!
Shiv Ji ke Status in Hindi Download

जो उस पर विश्वास करता है,
वह मंत्र सुनता है:
“ओम नमः शिवाय”
सर्पों के बीच रहने वाला क़लापी ,
दिगम्बर, मशान ही मेरा मूल स्थान है
रूद्र , अघोरा मेरे रूप है
मैं प्रलय रूद्र हूँ
मैं महाकाल हूँ
मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ,
तीनो लोक में तू ही तू,
धूप दीप पुष्प क्या,
मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं
ॐ नमः शिवाय
जो बंधन में है वो जीव है
जो बंधन मुक्त है वो शिव है !!
Read More :
Shiv Ji Whatsapp Status

जिंदगी मे मैंने कई बदलते रंग देखे
पर महादेव हमेशा अपने संग देखे !!
मेरे भोले हमें तो हो गयी हे
इश्क की बिमारी सुबह-शाम
जरूरत है तुम्हारी !!
हीरे मोती ओर जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए रुद्राक्ष की माला ही पहनते हैं !!
गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे महाकाल का नारा !!
अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरी जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया !!
Lord Shiva Attitude Status in Hindi

महाकाल कि महफिल में बैठा कीजिये साहब
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा !!
जहाँ प्रेम वहां भक्ती हैं .
जहाँ शिव वहीं शक्ति हैं !!
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं,
गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है,
हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है !!
कट रहा है मेरा सफर बस इसी सहारे पर
की खड़े है आप वहा दूसरे किनारे पर !!
वही शुन्य है वही इकाई,
जिसके भीतर बसा शिवाय !!
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खुंखर ही अच्छे लगते हैं !!
शिव जी के स्टेटस

दिल खुशी से मचल जाता है
जब महादेव का सोमवार आता है !!
हैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है !!
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का !!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफ़ी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है !!
हर हर महादेव
शिव जी रॉयल स्टेटस

झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे !!
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महादेव का !!
हर हर महादेव
जब फितरत में नशा महाकाल का हो
तो रुतबे में गुरुर तो होगा ही !!
महाकाल वो हस्ती है
जिससे मिलने को दुनिया तरसती है
और हम उसी महफिल में बैठते हैं
जहाँ महाकाल की महफिल सजती है !!
Lord Shiva Status For Whatsapp

हम वो भोले के भक्त है
जो श्मशान मे खेला करते है
जो हमसे खेले उन्हें हम खिलाया करते है !!
सुनकर ज़माने की बातें हम शिव भक्त
अपने रास्ते नहीं बदलते,
यक़ीन रखते हैं हम सिर्फ महादेव पर,
हम बार बार भगवान नहीं बदलते !!
आँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं !!
Bholenath Status in Hindi
भगवान शिव के और भी कई नाम हैं जैसे महेश्वर, रुद्र, महादेव, गंगाधर, नीलकंठ, महाकाल, भोलेनाथ, सोमेश्वर, महाकालेश्वर, सात्विक, परमेश्वर आदि जो उनके व्यक्तित्व, उनके धर्म या उन गुणों का वर्णन करते हैं जिनका वे प्रतिनिधित्व करते हैं।

सच्चे प्यार में यह कहानी मशहूर हो गई
जब महलों की रानी
श्मशान राजा की दीवानी हो गई !!
कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई !!
खूबसूरत लड़कियों के दीवानें तो सभी होते हैं,
पर हम तो उन लड़कियों के दीवाने हैं,
जो लड़की भोलेनाथ की दीवानी है !!
हर हर महादेव
मैंने कब कहा महादेव मुझे रोने मत देना
बस तेरे सिवा कहीं और झुकना पड़े ऐसा होने मत देना !!
Latest Shiv Ji Shayari and Status

वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला !!
ना मैं शायर हूँ,
ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है
बस शौक बन गया है महादेव
तेरी यादों को बयान करना !!
जिसके मन में भोले का नाम होता है,
उसका हर काम अच्छा होता है !!
राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका।
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है !!
Shiv Ji Ke Status Photos

3 शब्द में सृष्टि सारी समायी,
ॐ नमः शिवाय
हम महाकाल नाम की
शमा के छोटे से परवाने है
कहने वाले कुछ भी कहे
हम तो महाकाल के दीवाने है !!
मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बड़े जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मैं
श्मशान में जलने के बाद !!
हम महाकाल के चीते है
अरे हम तो महाकाल के चीते है
इसीलिए तो बेफ़िक्र जीते है !!
Mahakal Hindi Status Image

गांजे में गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर में शंकर बसे, और जग में महाकाल !!
मुझमें कोई छल नहीं
तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में
ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ
प्रकाश का मैं प्रकार हूँ !!
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास !!
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल !!
Sawan Shiv Ji Status

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !!
सावन का है महीना पावन
करे जो पूजा वर पावे मनभावन !!
राजनीति नहीं दिलों पर राज करने की इच्छा है
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा है !!
पाप करने से पहले सोच लेना
तुम्हारे हर कर्म की नोटिफिकेशन
मेरे महादेव को मिलती है !!
महाकाल स्टेटस डाउनलोड

गज़ब का खुमार छाया है भोले की भक्ति में,
आज पूरी रात नाचूंगा भोले की मस्ती में !!
चिंता नहीं हैं काल की
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की !!
जय महाकाल
कोई दौलत का दीवाना
कोई शोहरत का दीवाना
शीशे सा दिल हैं मेरा
मैं तो सिर्फ महाकाल का दीवाना !!
हर हर महादेव
एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार !!
Shiv Ji Status, Shayari in Hindi

जब दुनिया वाले मुझे ठुकरा देते है
तब मेरे महादेव मुझे अपना लेते है !!
जो व्यक्ति सत्य के साथ अड़ा है,
महादेव सदैव उनके साथ खड़ा है !!
ऊँ नमः शिवाय
शब्द में सारा जग समाए
हर इच्छा पूरी कर जाएँ
भोले बाबा वो कहलाएँ !!
सृष्टि का वो पालन करता
हर जीवन को वो है सवरता
सब के दुःख को वो है हरता
भोले बाबा करता धरता !!
हम आशा करते हैं की आपको हमारी आज की शिव जी की स्टेटस पसंद आए होंगे अगर आपको हमारे स्टेटस पसंद आए हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ साझा करें। धन्यवाद।