Best Selfie Shayari Hindi For Whatsapp Download-madbestshayari

Selfie Shayari For Whatsapp: आजकल सेल्फी का जमाना काफी चलन में है। लगभग सभी लड़के या लड़कियां, चाहे वह खुशी का दिन हो या दुखद/दर्दनाक दिन। वे कैप्शन शायरी कोट्स या सेल्फी के साथ मैसेज लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट करते हैं। इस लेख में हम कुछ Selfie Attitude Shayari Status, Selfie Shayari Status, Selfie Cute Nice Shayari,Selfie Shayari For Whatsapp etc. आदि लेकर आए हैं।

Selfie Shayari For Whatsapp

सेल्फी पर शायरी
Selfie Shayari In Hindi

हमने तीखी नजरो से देखा तो वो मदहोश हो गए
जब देखा की हम Selfie ले रहे है तो खामोश हो गये

——–

उसने Pic मुझसे मांगी
मैंने कहा मैं नहीं दे रही Pic तेरी नियत में है खराबी
उसने बोला मेरी नियत पाक साफ है
तू Pic दे दे, देखते है तू सिर्फ अच्छी है या लाजवाब है

——–

न जाने क्यों सेल्फी लेना तो एक मजबूरी सा हो गया है,
सिर्फ खुश दिखना खुश होने से ज्यादा जरूरी सा हो गया है।

——–

Selfie Attitude Shayari Status

Awesome Selfie Status in Hindi
Selfie Shayari For Whatsapp

प्यार मोहब्बत की बातें करना हो तो Dil से करना
क्योंकि Time Pass तो हम Selfie लेकर भी कर लेते है।

——–

मानव को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए
क्योंकि पर्वत से निकली नदी किसी से समुद्र का रास्ता नहीं पूछती।

——–

दीखता नहीं चेहरा पूरा, बस
मोबाइल और नज़रे नज़र अति है
वो शीशे के सामने वाली selfie ,
अक्सर दिल में हलचल कर जाती है।

——–

Best Selfie Shayari

Attitude Selfie Status
Hindi Selfie Status

इस लेख में हम लाए हैं कुछ ऐसी ही सेल्फी एटीट्यूड शायरी स्टेटस सैड इमोशनल शायरी स्टेटस सेल्फी विद मॉम डैड कैप्शन सेल्फी विद भाई बहन शायरी पति पत्नी सेल्फी शायरी स्टेटस आदि।

दिल को छोड़ कर चेहरे की
दीवानी हुई ये दुनिया
अब समझ आया की selfie वाले
फ़ोन महंगे क्यों आते है

——–

ना तो सजा और ना ही माफ़ी….,
जलने वालो के लिए अपनी ‪‎Selfie ही काफी

——–

कृपया आज मेरी सेल्फी रखें।
भविष्य में, आपको एक के लिए भुगतान करना होगा।

——–

Selfie Status In Hindi

हमने तीखी नज़रो से देखा तो वो मदहोश हो गए ,
जब देखा की हम Selfie ले रहे थे तो खामोश हो गए।

——–

selfie लेने से नहीं ,
एक दूसरे की क़द्र से रिश्ते टिकते है।

——–

What ! मैं तुमसे प्यार करुँगी , मु
खड़ा देखा है अपना ,
ले selfie देख लें l

——–

सेल्फी लेते टाइम लड़की का और
बीड़ी सुलगते टाइम आदमी का मुहं
एक जैसा होता है।

——–

Facebook Selfie Status हिंदी

Selfie Status For Boys
सेल्फी शायरी

कुछ लोग शादी -पार्टी में सिर्फ इसलिए जाते है
ताकि सेल्फी निकाल कर FB पर अपलोड कर सके।

——–

इतनी Selfie खीचने के बाद आज ध्यान से देखा
साला दाहिना हाथ बाये हाथ से लंबा हो गया

——–

न ही सजा और न ही माफ़ी
चमचों के लिए अपनी ‪‎Selfie ही हैं काफी

——–

Funny Selfie Status

न जाने क्यों सेल्फी लेना तो एक मजबूरी सा हो गया है,
सिर्फ खुश दिखना खुश होने से ज्यादा जरूरी सा हो गया है।

——–

घड़ी-घड़ी सेल्फ़ी खींचने वाली लडकियों के मोबाइल
अब कुछ कुछ टाइम बाद खुद ही बोल पड़ते है
चलो मुँह बनाओ बेबी सेल्फ़ी लेनी है।

——–

इतना तो साला बगुला भी मछली पकड़ने के लिये चोंच नहीं निकालता होगा
जितना लड़कियां आजकल सेल्फी लेने के समय होठ निकालती हैं

——–

Selfie Shayari Hindi

सेल्फी शायरी
सेल्फी स्टेटस इन हिंदी

करीब आ तेरी आँखों में खुद को देख लू
बहुत दिनों से सेल्फी निकाली नहीं मैंने

——–

आशिकी की हद तो देखो
लड़के के मरने के बाद लड़की भी चिता पर लेट गयी
ये देख के सभी लोंगो के आँखों में आँसु आगए
लेकिन ये क्या??
उस ने सेल्फी खींच कर पोस्ट किया

——–

सीख जाओ समय पर किसी की कद्र करना,
शायद सेल्फी इस बात का सबूत है
कि हम जिंदगी में कितने अकेले हैं।

——–

Mirror Selfie Quotes

मानव को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए
क्योंकि पर्वत से निकली नदी किसी से समुद्र
का रास्ता नहीं पूछती

——–

जमाने में तन्हाई का आलम तो देखिए
हम खुदको ताकते है ले ले के सेल्फियां

——–

राह में सैकड़ों ठोकर आ जाए कोई फ़िक्र नहीं
बस फोन में सेल्फी अच्छी आनी चाहिए

——–

मैं उम्मीद करती हु की आप सभी को आज का आर्टिकल Selfie Shayari और Selfie Shayari For Whatsapp और Selfie Shayari Hindi और Funny Selfie Status जरूर पसंद आया होगा। जिसे आप अपने दोस्तों को और व्हाट्सप्प (whatsapp) पर शेयर कर सकते है।

You May Also Read:

Heartoching Dhokhha Shayari

Funny Shayari

Dosti Shayari In Hindi

Love Shayari Images

Leave a Reply