30+ Latest साईं बाबा Status| Sai Baba Shayari In Hindi Download-madbestshayari

साईं बाबा Status: आज हम साई बाबा के भक्तों के लिए साईं बाबा Status, sai baba status in hindi, sai Baba status 2022 का पूरा कलेक्शन ले कर आये हैं | साई बाबा का नाम लेते ही दिल खुश हो जाता है | आज हम यहाँ Sai Baba Quotes, साईं बाबा Whatsapp Status, Sai Baba Shayari in Hindi, का बेहतरीन संग्रह आपके साथ शेयर करेंगे।
शिरडी के साईं बाबा, जिन्हें शिरडी साईं बाबा के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्तों द्वारा श्री दत्तगुरु की अभिव्यक्ति माना जाता है और एक संत और एक फकीर के रूप में पहचाना जाता है। उनका जन्म 1838 के आसपास हुआ था और उनके हिंदू और मुस्लिम दोनों भक्तों द्वारा उनके जीवनकाल के दौरान और साथ ही बाद में उनका सम्मान किया गया था। साईं बाबा के आज देश -दुनिया में लाखों भक्त हैं जो साईं के प्रति प्रेम और निष्ठा रखते हैं। साईं बाबा का सबसे प्रसिद्ध मंदिर शिरडी में है।
साईं बाबा Status

साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु, मात-पिता
चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन आप
दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा तुम दे दो
मुझे भक्ति अपार बाबा !!
किसने कहा तेरे दर से
मांगने वाला गरीब होता है
तेरे दर पहुँचने वाला तो
सबसे बड़ा खुशनसीब होता है !!
जय साईं बाबा
जो करता विश्वास तुम पर बाबा,
आता शरण में जब कोई आपकी बाबा,
वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर,
फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर !!
साईं बाबा स्टेटस हिंदी

जय साई बाबा तेरी
महिमा अपरम्मपार है।
तेरा नाम मन में लेने से
शांति और सबूरी मिलती है।
तू साई नाथ है,
सबके बिगड़े काम बनाता है !!
तिल मात्र भी चिंता मत करो
अगर आज तकलीफ है
तो कल राहत महसूस करोगे
मेरा आशीर्वाद सदा तुम्हारे साथ है !!
पारस छुए जो लोह खण्ड
कनक रूप सुहाये,
मेरे “साईं” छुए जो पत्थर भी
तो वो पारस हो कहलाये !!
Sai Baba Quotes
15 अक्टूबर 1918 को बाबा ने शिरडी में समाधी ली थी | वे साधारण लोगों के बीच रहकर ही साधारण जीवन जीना पसंद करते थे | उनका आदर्श वाक्य था “सबका मालिक एक”| माना जाता हैं साईं बाबा के लिए परमात्मा एक थे जिस वजह से वो मंदिरों में अल्लाह के बारे में गाते थे और मस्जिदों में भजन सुनाते थे |
अगर आप भी अपने चाहने वालों को Sai Baba Status भेजना चाहतें हैं तो नीचे दिए गए Best 30 Sai Baba Status 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं |

कोई जमाने के लिए पागल होता हैं,
कोई कमाने के लिए पागल होता हैं,
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में
जो साईं को पाने के लिए पागल होता हैं !!
तू ही अल्लाह तू ही राम,
तू ही वाहेगुरु, तू ही जीसस
तुझमें ही समाया है सारा जगत,
तेरे चरणों में हैं सारे धाम !!
जय साईं बाबा
कोई साईं के लिए फूल लाया है,
कोई लाया है उपहार
मेरे पास कुछ नहीं है तुझे देने के लिए,
मैं तो लाया हूँ इक सच्चा प्यार !!
जय साईं बाबा
साईं बाबा Whatsapp Status
जिस पे भी रख दे हाथ मेरा साईं,
उसको ज़िंदगी में नहीं होती कोई पीड़ा
ऐसी रहमत है मेरे साईं की यारो,
पत्थर भी बन जाता है नायाब हीरा !!
जय साईं बाबा
हरने न देना बाबा मुश्किल इन्तेहान है,
जीत में ही साई हम दोनों का मान है,
क्योंकि तेरे भरोसे हूं मैं
और यही मेरी पहचान है !!
।।ॐ साई राम।।
Best Sai Baba Status 2022
मेरा भक्त चाहे १००० कोस की दूरी पर ही क्यों ना हो,
वह शिरडी को ऐसा खिंचा चला आता है
जैसे धागे से बंधी हुई चिड़िया खिंच कर स्वयं ही आ आती है !!
मेरे साईं मुझ पर रहम करना,
बच्चों का अपने आप भरण करना,
हर जगह पर बसते हो बाबा तुम,
निराकार और सर्वत्र बसते हो बाबा तुम !!
साईं के दर पर जो जाएँ
उसका बड़ा भाग्य है,
साईं के भजन को सुनने का
कहाँ मिलता सबको सौभाग्य हैं !!
साई बाबा शायरी स्टेटस कोट्स

साईं कहते हैं पल में अमीर है
पल में फकीर हैं अच्छे कर्म कर
ले बन्दे ये तो बस तकदीर हैं !!
ॐ साई राम
किसी व्यक्ति ने साईं से पूछा बाबा
आप बड़े हैं फिर भी नीचे क्यूँ बैठते हैं
साईं बाबा ने जवाब दिया नीचे
बैठने वाला कभी गिरता नहीं हैं !!
ॐ साई राम
Shirdi Sai Baba Status in Hindi
साई साथ हमेशा रहना मेरे
जब तक है ये साँस,
माफ़ करना हर गलती को
आपसे करता हूँ ये आस !!
साई कहते हैं जिसे निभा ना सके
ऐसा वादा ना कर बातें
अपनी औकात से ज्यादा न कर
भले ही तमन्ना रखो आसमान छू लेने की
पर औरों को गिराने का इरादा न कर !!
ॐ साई राम
शिरडी साईं बाबा जी Quotes

सबसे प्यारा हैं साईं तेरा ये मुखड़ा
दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाए ऐसा भाग्य हमें देना
सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना !!
ॐ साई राम
सलामत रहे दुनिया उनकी
जो खुशियों की फरियाद करते हैं
साईंया उन्हें जिदंगी भर खुशियां देना
जो हर सुख-दुःख में आपको याद करते हैं !!
मुझे खुद से ज्यादा तेरे नाम पर भरोसा है
मेरे बाबा
क्योंकि तेरा नाम लेते लेते मैंने
मेरा हर काम बनते देखा है !!
ओम साई राम
शिरडी साईंबाबा जी images

शिरडी साईं बाबा जी कहते है जो मानव अपनी की हुई गलतियों के लिये शर्मिंदा होता हैं , जिसे यह आभास होता हैं कि जो उसने किया वह गलत हैं और जिसके अंदर पश्चाताप की भावना होती हैं , वह मानव उस परवरदिगार की नज़रों में बेकसूर होता हैं । वही दूसरी तरफ़ जो मानव बार – बार गलतियों को दोहराता हैं, जिसके अंदर शर्म और पश्चाताप नहीं हैं, वह भले ही दुनियाँ की नज़रों मे अच्छा हो, उस परवरदिगार की नज़रों मे वह दंडनीय हैं।
सुकून मिल जाता है,
बस एक ही दीदार में
आनंद ही आनंद है,
साई के दरबार में !!
ॐ साई राम
साई तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,
मेरे करम सफल हो जाएँ… मेरा जीवन संवर जाएँ !!
साई आपके दया से ही है जीवन सफ़ल,
बस साथ देना इस जिंदगी में हर पल !!
साईं बाबा स्टेटस हिंदी

साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के
सिंघासन पर बिठाओ, वो तो कहते हैं
मन में श्रद्धा सबुरी रखो फिर अपने साईं को बुलाओ !!
तक़दीर के मारों को बिखरने नहीं देते,
जिसको बनाते है बाबा बिगड़ने नहीं देते !!
असली सुख दूसरों को सुख देने में ही मिलता है
और सच्चा सुख प्रभु की भक्ति में है इसलिए
मालिक को दिन रात याद करो और जन्म
मरण के चक्र से मुक्त हो जाओ !!
मेरे “साँई” का दरबार सबसे न्यारा हैं,
उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा हैं,
सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा हैं,
पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना,
सब कुछ तुम सब पर वारा हैं !!
Sai Baba Status 2 Line for Whatsapp & Facebook

जो दूसरों के चेहरे पे मुस्कुराहट देखना चाहता हैं
ऊपरवाला उनकी मुस्कुराहट कभी नहीं छिनता !!
ॐ साई राम
साईं का नाम बोलो सुबह-शाम,
बन जायेंगे तेरे सारे बिगड़े काम !!
सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं !!
साईं आपके प्यार और आशीर्वाद से ही,
जीवन के हर संघर्ष के बाद हर्ष मिलता हैं !!
Sai Baba Shayari Hindi Me

ॐ कहने से शांति मिलती है
सांई कहने से शक्ति मिलती है
राम कहने से दुखों का नाश होता है
तो प्रेम से बोलो ओम सांई राम !!
मेरे साई बाबा
मेरी जिंदगी की किताब में
हर अध्याय तुम्हारा है
कहानी तो मेरी है
मेरे साई बाबा
पर हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है !!
ओम साई राम
तेरी किस्मत का लिखा,
तुझसे कोई ले नहीं सकता,
अगर उसकी रहमत हो तो,
तुझे वो भी मिल जाएगा,
जो तेरा हो नहीं सकता !!
मुझे उम्मीद है कि आपको यह साईं बाबा Status, और sai baba status in hindi, और sai Baba status 2021 का कलेक्शन पसंद आया होगा। यह साईं बाबा Shayari In Hindi शायरी व स्टेटस आप अपने मित्र,अपने रिश्तेदारों व अपने परिवारजनो को भेजने के लिये उपयोग कर सकते है| अन्य हिंदी शायरी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। धन्यवाद्।