[Best] 100+ Dr Rahat Indori Shayari In Hindi | राहत इंदौरी की शायरी स्टेटस 2023-madbestshayari

हेलो दोस्तों आपका हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है। आज के आर्टिकल पोस्ट में हम आपको राहत इन्दोरी के बारे में बतायंगे और राहत इन्दोरी की शायरी हिन्दी में , Rahat Indori Shayari In Hindi, राहत इन्दोरी की शायरी भी आपको इस पोस्ट में मिलेंगी। दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर राहत इन्दोरी जी की शायरी ढूँढ़ रहे है तो आप बिलकुल सही जहा पर आये है यहा आपको एक से बढ़कर राहत इन्दोरीजी लेटेस्ट शायरी, Rahat indori Shayari images,राहत इंदौरी की शायरी स्टेटस, rahat indori Shayari for love, etc मिल जाएँगी जिनको आप व्हट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम में शेयर भी कर सकते है।
Rahat Indori Shayari In Hindi
इस पोस्ट में मैं नई राहत इंदौरी शायरी को फोटो के लिए इमेज 2021 के साथ हिंदी में साझा करने जा रहा हूं। आप उन बेस्ट लेटेस्ट राहत इंदौरी शायरी को हिंदी 2021 व्हाट्सएप स्टेटस में पढ़ सकते हैं और आप अपनी पसंद की बेहतरीन लाइनों को कॉपी कर सकते हैं।

“ये ज़िन्दगी सवाल थी जवाब माँगने लगे
फरिश्ते आ के ख़्वाब मेँ हिसाब माँगने लगे
इधर किया करम किसी पे और इधर जता दिया
नमाज़ पढ़के आए और शराब माँगने लगे
सुख़नवरों ने ख़ुद बना दिया सुख़न को एक मज़ाक
ज़रा-सी दाद क्या मिली ख़िताब माँगने लगे
दिखाई जाने क्या दिया है जुगनुओं को ख़्वाब मेँ
खुली है जबसे आँख आफताब माँगने लगे”||
❤️🔥❤️🔥
सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे
❤️🔥❤️🔥
बोला था सच तो ज़हर पिलाया गया मुझे
अच्छाइयों ने मुझे गुनहगार कर दिया
दो गज सही ये मेरी मिलकियत तो हैं
ऐ मौत तूने मुझे ज़मीदार कर दिया !!
❤️🔥❤️🔥
इश्क ने गूथें थे जो गजरे नुकीले हो गए
तेरे हाथों में तो ये कंगन भी ढीले हो गए
फूल बेचारे अकेले रह गए है शाख पर
गाँव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गए
❤️🔥❤️🔥
राहत इंदौरी की शायरी
Agar khilaaph hai hone do,Jaan thodee hai,
Ye sab dhuaan hai, Koee aasamaan thodee hai,
Lgegi aag to aayenge ghar kai zad men,
Yahan sirf mera makan tode hi hai !!!
❤️🔥❤️🔥
इन रातों से अपना रिश्ता जाने कैसा रिश्ता है,
नींदें कमरों में जागी हैं ख़्वाब छतों पर बिखरे हैं।
❤️🔥❤️🔥
फूक़ डालूगा मैं किसी रोज़ दिल की दुनिया,
ये तेरा ख़त तो नहीं है की जला भी न सकूं।
❤️🔥❤️🔥
जो मेरा दोस्त भी है, मेरा हमनवा भी है
वो शख्स, सिर्फ भला ही नहीं, बुरा भी है
❤️🔥❤️🔥
राहत इंदौरी की शायरी Hindi

शराब छोड़ दी तुमने ,कमाल है ठाकुर
मगर ये हाथ में क्या लाल लाल है ठाकुर
किसी गरीब दुपट्टे का कर्ज़ है इस पर ,
तुम्हारे पास जो रेशम कि शाल है ठाकुर
तुम्हारी लाल हवेली छुपा न पाएगी ,
हमे ख़बर है कहाँ कितना माल है ठाकुर
दुआ को नन्हे गुलाबों ने हाथ उठाये है,
बस अब यहाँ से तुम्हारा जवाल है ठाकुर
❤️🔥❤️🔥
मेरे खलुस की गहराई से नहीं मिलते,
ये झूठे लोग है सचाई से नहीं मिलते
मोहब्बतों का सबक दे रहे है दुनिया को
जो ईद अपने सगे भाई से नहीं मिलते।
❤️🔥❤️🔥
अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझको,
वहां पर ढूंढ रहे हैं जहां नहीं हूं मैं।
❤️🔥❤️🔥
सूरज से जंग जीतने निकले थे बेवकूफ,
सारे सिपाही मोम के थे घुल के आ गए।
❤️🔥❤️🔥
राहत इंदौरी की शायरी For Love
वो बुलाती है मगर जाने का नयी
ये दुनिया है साहब इधर जाने का नयी l
❤️🔥❤️🔥
बीमार को मरज़ की दवा देनी चाहिए
मैं पीना चाहता हूँ पिला देनी चाहिए
❤️🔥❤️🔥
Sula chukee thee ye duniya thapak thapak ke mujhe,
Jaga diya teree paazeb ne khanak ke mujhe,
Koi bataye ke main iska kya ilaj karun,
Pareshan karta hai ye dil dhadak dhadak ke mujhe !!!
❤️🔥❤️🔥
Rahat Indori Love Shayari
राहत इंदौरी का वास्तविक नाम राहत कुरैशी था, जिसे बाद में राहत इंदौरी के नाम से जाना गया, उनका जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर में हुआ था उनके पिता का नाम रफतुल्लाह कुरैशी और उनकी माता का नाम मकबूल उन निसा बेगम था।
राहत साहब एक बहुत ही प्रतिभाशाली उर्दू कवि थे, आप यहाँ राहत इंदौरी सयारी हिंदी में पढ़ सकते हैं। अपने प्यार के बारे में सोचते हुए पढ़िए ये दिल को छू लेने वाली शायरी, इससे आपको सुकून मिलेगा और आप एक-एक शब्द को महसूस कर सकते हैं। आप इन शायरी को अपना व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते हैं और उनका उल्लेख कर सकते हैं जिन्हें आप विशेष महसूस कराना चाहते हैं।

जागने की भी जगाने की भी
आदत हो जाये,
काश तुझे भी किसी शायर
से मोहब्बत हो जाए।
❤️🔥❤️🔥
ये हादसा तो किसी दिन गुज़रने वाला था
मैं बच भी जाता तो इक रोज़ मरने वाला था
मेरा नसीब मेरे हाथ काट गए वर्ना
मैं तेरी माँग में सिंदूर भरने वाला
❤️🔥❤️🔥
Use ab ke wafao se guzar jane ki jaldi thi,
Magar is baar mujh ko apne ghar jane ki jaldi thi,
Main aakhir kaun sa mausam tumhare naam kar deta,
yaha har ek mosam ko guzar jane ki jaldi thi.
❤️🔥❤️🔥
Rahat Indori 2 Line Shayari
Mujhko roone ka saliqa bhi nahi hai shayad
Log hanste hain mujhe dekhke aate-jaate
❤️🔥❤️🔥
Hum se pehle bhi musafir kai guzren honge
Kam se Kam raah ke pather to htate jaate
❤️🔥❤️🔥
लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में
यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है
❤️🔥❤️🔥
इश्क ने गूथें थे जो गजरे नुकीले हो गए
तेरे हाथों में तो ये कंगन भी ढीले हो गए
❤️🔥❤️🔥
Sad Shayari By Rahat Indori
इस पोस्ट में, हमने राहत साब की हर बेहतरीन शायरी का संग्रह किया है जो हिंदी और उर्दू सयारी प्रेमियों के लिए एक रत्न है।

इश्क़ में जीत के आने के लिए काफी हूं,
मैं निहत्था ही जमाने के लिए काफी हूं,
मेरी हर हकीकत को मेरी ख़ाक समझने वाले,
मैं तेरी नींद उड़ाने के लिए हीं काफी हूं।।
❤️🔥❤️🔥
“बुलाती है मगर जाने का नहीं ,
ये दुनिया है इधर जानेका नहीं मेरे बेटे
किसीसे इश्क़ कर मगर हदसे गुज़र जानेका नहीं”
❤️🔥❤️🔥
तू था तो शुंकू था दिल को,
तू नहीं तो ज़िन्दगी से बेजार हुआ हूँ,
मै तुमसे मिलकर ही आबाद हुआ था,
मै तुमसे बिछड़कर ही बर्बाद हुआ हूँ।।
❤️🔥❤️🔥
तेरी हर बात मोहब्बत में गवारा कर के ,
दिल के बाज़ार में बैठे हैं ख़सारा कर के ,
आते जाते हैं कई रंग मेरे चेहरे पर ,
लोग लेते हैं मज़ा ज़िक्र तुम्हारा कर के ,
एक चिंगारी नज़र आई थी बस्ती में उसे ,
वो अलग हट गया आँधी को इशारा कर के।।
❤️🔥❤️🔥
Rahat Indori Shayari In Hindi
Tu khwab bankar to aa meri zindagi me,
me tujhe apni haqiqat bana lunga,
fir ked kar tumhe dil ke kedkhane me,
saanso ki janzeero me jakad lunga,
fir kar lo tum lakh minnate khuda se apne rihai ki,
par me wo shaks nahi hu jo tumhe aasani se riha kar dunga.
❤️🔥❤️🔥
वफ़ा को आज़माना चाहिए था, हमारा दिल दुखाना चाहिए था
आना न आना मेरी मर्ज़ी है, तुमको तो बुलाना चाहिए था
मुझसे बात भी करनी थी, उसको गले से भी लगाना चाहिए था
उसने प्यार से बुलाया था, हमें मर के भी आना चाहिए था
❤️🔥❤️🔥
पूछा जो हमने किसी और के होने लगे हो क्या,
वो मुस्कुरा कर बोले पहले तुम्हारे थे क्या?…!!!
❤️🔥❤️🔥
राहत इंदौरी Hindi शायरी image

लू भी चलती थी तो बादे-शबा कहते थे,पांव फैलाये अंधेरो को दिया कहते थे,
उनका अंजाम तुझे याद नही है शायद,और भी लोग थे जो खुद को खुदा कहते थे।
❤️🔥❤️🔥
नींदो का आँखों से रिश्ता टूट चूका,
अपने घर की पहरेदारी किया करो
रोज वही एक कोशिश जिन्दा रहने की,
मरने की भी कुछ तय्यरी किया करो।।
❤️🔥❤️🔥
हिम्मत इतनी थी की समुन्दर भी पार
कर सकते थे, साहब
मजबूर इतने हुए की दो बूँद आँसुओ ने डुबा दिया हमे।।
❤️🔥❤️🔥
Rahat Indori Shayari Download
हाथ ख़ाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते !
मैं तो जलते हुए सहराओं का एक पत्थर था,
तुम तो दरिया थे मेरी प्यास बुझाते जाते !
❤️🔥❤️🔥
जहाँ पे कुछ भी नहीं है वहाँ बहुत कुछ है ,
ये कायनात तो है खाली हाशिया मेरा ,
बुलंदियों के सफर में ये ध्यान आता है ,
ज़मीन देख रही होगी रास्ता मेरा।।
❤️🔥❤️🔥
मैं मर जाऊ तुझे मेरी खबर ना मिले,
तू मुझे ढूंढ़ता रहे तुझे मेरी खबर ना मिले।।
❤️🔥❤️🔥
Latest Shayari By Rahat Indori

Ab jo baazaar mein rakhe ho to hairat kyaa hai
Jo bhii dekhegaa wo poochegaa ki keemat kya hai
❤️🔥❤️🔥
चुम लू तुमको इस कदर,
की तुम बिखरने न पाओ,
मेरी ख्वाहिशे भी पूरी हो जाए।
और तुम भी सवारने लग जाओ,
❤️🔥❤️🔥
Shayari By Rahat Indori In Hindi
kya esa ho nahi sakta?
ki ye rat tum meri baho me theher jao,
khud ko mujh par lutakar
mujhse mera nam le jao.
❤️🔥❤️🔥
फ़ैशला जो कुछ भी हो मंज़ुर होना चाहिए ,
जंग हो या इश्क़ हो भरपूर होना चाहिए ,
कट चुकी है उम्र सारी जिनकी पत्थर तोड़ते ,
अब तो इन हाथों मे कोहिनूर होना चाहिए |
❤️🔥❤️🔥
Rahat Indori Romantic Shayari In Hindi
हिंदी में सर्वश्रेष्ठ राहत इंदौरी शायरी की तलाश है? फिर यहाँ, हमने हिंदी में 100+ राहत इंदौरी शायरी ऑन लव, दोस्ती और 2 लाइन शायरी एकत्र की है।
राज़ जो कुछ हो इशारों में बता देना
हाथ जब उससे मिलाओ दबा भी देना
नशा वेसे तो बुरी शे है, मगर
“राहत” से सुननी हो तो थोड़ी सी पिला भी देना |
❤️🔥❤️🔥
सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे ,
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे ,
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल ,
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे।।
❤️🔥❤️🔥
रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है,चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है,
रोज़ पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लिखते हैं,रोज़ शीशों से कोई काम निकल
❤️🔥❤️🔥
Sad Shayari by Rahat Indori

मैं पूजता हूँ जिसे, उससे बेनियाज़ भी हूँ
मेरी नज़र में वो पत्थर भी है खुदा भी है
❤️🔥❤️🔥
सवाल नींद का होता तो कोई बात ना थी
हमारे सामने ख्वाबों का मसला भी है|
❤️🔥❤️🔥
बनके एक हादसा बाज़ार में आ जाएगा
जो नहीं है वो अखबार में आ जाएगा
चोर उचक्कों की करो क़द्र ,की मालूम नहीं
कौन कब कौन सी सरकार में आ जाएगा |
❤️🔥❤️🔥
Rahat Indori Mushaira
आज यहां राहत इंदौरी मुशायरा गीत का अर्थ है राहत इंदौरी मुशायरा गीतों का सर्वश्रेष्ठ संग्रह हमारे दर्शकों के लिए पेश करने जा रहा है जहां राहत इंदौरी मुशायरा गीत अलग-अलग तरीकों और तरीकों से सुन सकते हैं क्योंकि आजकल राहत इंदौरी बहुत लोकप्रिय कवि हैं जिनके ग़ज़ल गीत भी हैं राहत इंदौरी मुशायरा गीत के रूप में भी कविता और शायरी को भारत पाक, बांग्ला देश, नेपाल, दुबई, शारजा अभी धाबी, सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, बहरीन, अमेरिका और यूरोप और एशिया के कई देशों में व्यापक रूप से सुना और पढ़ा जाएगा।
मसला पाने का होता तो खुदा से छीन लेते
ख्वाहिश तुझे चाहने की थी उम्र भर चलेगी…!!!
❤️🔥❤️🔥
सबकी पगड़ी को हवाओं में उछाला जाये ,
सोचता हु कुछ अखबार निकला जाये
साब पी के जो मस्त है, उनसे तो कोई खौफ नहीं
पी कर जो होश में है उनको संभाला जाये ||
❤️🔥❤️🔥
Also Check : Rahat Indori Shayari Mushaira

अब अपने लहजे में नरमी बहुत ज्यादा है
नए वर्ष में नयी जंग का इरादा है
मै अपनी लाश लिए फिर रहा हु कंधे पर
यहा जमीन की कीमत बहुत ज्यादा है |
❤️🔥❤️🔥
Raste mein phir wahi pairon ka chakkar aagya
januwari guzra nahi aur December aagya,,
” Yeh sharat hai siysat hai ya sazish koi,
Shakh pe phal aaye is se phale patthar agya,,
❤️🔥❤️🔥
पता नहीं तुमसे कौन सा रिश्ता है
दर्द भी तुम्ही से मिलता है
और याद भी तुम्हीं आते हो !!!
❤️🔥❤️🔥
Mushaira By Rahat Indori
‘Safar mein aakhri patthar ke baad aayega,
Maza to yaar December ke baad aayega,,
”Raat ki dhadkan jab tak jaari rahti hai,
Sote nahi hain hum Zimmedari rahti hai,,
”Jaake koi yeh kah de sholon se,
Chingari se phool is baar khile hain badi tayyari se”
” Mudatton baad yun tabdeel hua hai mausam,
Jaise chutkara mila ho kisi bimaari se”
❤️🔥❤️🔥
उम्मीद करते है आपको हमारी ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी | आप इसे व्हाट्सप्प, फेसबुक पर शेयर भी कर सकते है। और अधिक शायरी पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहिये।
See More ShaYari with imges: