New देशभक्ति शायरी In हिंदी | Deshbhakti Shayari Download For Whatsapp-madbestshayari

देशभक्ति शायरी: नमस्ते दोस्तो, आज के इस आर्टिकल पर हम आपके लिए सबसे अच्छी देशभक्ति शायर, New देशभक्ति शायरी पेश कर रहे हैं| हम सभी अपने प्यारे भारत देश से प्यार करते हैं, भारत के लोग देशभक्ति से भरे हुए हैं| यह , Deshbhakti shayari, २ लाइन deshbhakti shayari, और देश भक्ति Shayari status का उपयोग अपने करीबी को भजने के लिए कर सकते हैं और इस देश भक्ति शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
देशभक्ति शायरी
अपने देश से जो व्यक्ति प्यार करता है उसे देशभक्त कहा जाता है और वही व्यक्ति अपने देश के प्रति अपनी जान कुर्बान कर सकता है | हमारे भारत देश को आज़ादी दिलाने के लिए एक से बढ़कर एक महान देशभक्तो ने अपनी जान कुर्बान की जिसकी बदौलत आज वह शहीद के तौर सभी देशवासियो द्वारा याद की जाती है |

देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें
जय हिन्द !!
———
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा,
बस यही अरमान रखता हूँ|
———
ना हिन्दु बन कर देखो ,
ना मुस्लिम बन कर देखो ,
देख लड़ाई बेटो की क्या हाल हुआ है ,
जरा भारत माँ का इल्म करके देखो
———
Deshbhakti Shayari Status
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं,
इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पे मरता है तो हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो तुझ पे मरेगा हर कोई….|
———
ना दौलत दे ना शोहरत दे
कोई शिकवा नहीं
बस भारत मां की संतान बना देना
दौलत दे ना शोहरत दे कोई शिकवा नहीं बस
भारत मां की संतान बना देना
हो जाओ शहीद मै जब वतन के वास्ते
तो बस तिरंगे में मुझे लिपटा देना||
———
Deshbhakti Status Download

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
———
अपने देश का हरदम सम्मान करो,
अपनी जन्मभूमि का हरदम गुणगान करो,
तिरंगे को हरदम सलाम करो|
———
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ ||
———
2 Line देशभक्ति शायरी

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!
———
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.
———
मैं चैन ओ अमन पसंद करता हूँ, मेरे देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, मेरी छत पे तिरंगा रहने दो
———
Deshbhakti Shayari Hindi
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ऐ-क़ातिल में है
वक़्त आने पर दिखा देंगे तुझे ऐ आसमान
हम अभी से क्यों बताएं क्या हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ऐ-क़ातिल में है
जय भारत , जय हिंदुस्तान
———
वतन पर मिट जाने की खुशनसीबी हर किसी को नहीं मिलती
ऐसे खुशनसीब लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं..
शहीदों को जितना सलाम करूँ उन कम है,
तुम्हारा हर खून का कतरा हमारे पर क़र्ज़ है ..
भारत माता की जय
———
देशभक्ति शायरी Image
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जान कुर्बान है
जय हिन्द
———
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
———
वतन पर शायरी
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है,
जय हिन्द
———
वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे,
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा।
———
Dil Se Niklegi Na Mar Kar Bhi Vatan Ki Ulfat
Meri Mitti Se Bhi Ḳhushbu-E-Wafa Aaegi
———
किसी को लगता है हिन्दू खतरे में है
किसी को लगता है मुस्लमान खतरे में है
धर्म का चश्मा उतार के देखो यारो
पता चलेगा हमारा हुन्दुस्तान खतरे में है
———
Deshbhakti Hindi Status

किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,
किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,
धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,
पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं ||
———
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
———
Bharatmata Tumhen Pukare Aana Hi Hoga,
Karz Apne Desh Ka Chukana Hi Hoga,
De Karake Kurbani Apni Jaan Ki,
Tumhe Marna Bhi Hoga Maarna Bhi Hoga.
———
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
———
Hindi Status Deshbhakti
हम देश भक्ति पर नवीनतम शायरी, या गणतंत्र दिवस पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी का विशाल संग्रह प्रदान कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह देश भक्ति शायरी संग्रह पसंद आया होगा।

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…..!!
———
Main Apne Desh Ka Hardam Samman Karta Hun,
Yahan Ki Mitti Ka Hi Gunagaan Karta Hun,
Mujhe Dar Nahin Hai Apani Maut Se,
Tiranga Bane Kafan Mera, Yahi Armaan Rakhta Hun.
———
तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।
———
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये
———
दिल हमारे एक हैं एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं,
जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
———
देशभक्ति Indepence Shayari

किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,
किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,
धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,
पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.
———
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं
———
और भी खूबसूरत और भी ऊंचा
मेरे देश का नाम हो जाये,
काश कि हर हिंदू विवेकानंद
और हर मुस्लिम कलाम हो जाये।
———
तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।
———
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये
———
Republic Day Shayari

साल 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। जिसके बाद हर साल जवानों के शौर्य और राज्यों की सांस्कृतिक झलक दिखती है। Republic Day को कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर सभी लोग मनाते हैं। लेकिन सबसे बड़ा समारोह दिल्ली के राजपथ पर परेड निकाल कर किया जाता है। इस दिन उन तमाम शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के लिए मनाया जाता है जिनकी वजह से हम एक आजाद राष्ट्र में रह रहे हैं।
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
———
जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!!
———
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम ||
———
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
———
उम्मीद करती हूं कि आपको ये देशभक्ति शायरी और Deshbhakti Shayari Download For Whatsapp और २ लाइन deshbhakti shayari का संग्रह पसंद आई होगी। आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको कैसा लगा। और ऐसे ही बेहतरीन शायरियों का संग्रह पढ़ने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे। मिलते हैं एक नए पोस्ट के साथ तब तक आप अपना ख्याल रखे और हमें ऐसे ही प्यार देते रहे।
Also Read This: