Love Status in Hindi | Love शायरी For Whatsapp- MadBestShayari.com

Hello dosto Love Status in Hindi में आपका स्वागत है अगर आप भी इंटरनेट में ढूंढ रहे है हिंदी Love Shayari शायरी और status For Whatsapp तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ पर आपको मिलेगी दिल को छू जाने वाले Heart Touching Love Status in Hindi For whatsapp.
प्यार दिल की अनुभवी भावना है और इसे व्यक्त करने की जरूरत है। प्रेम कविता प्रेम की भावनाओं को व्यक्त करने का एक प्रभावी तरीका है। हमारे पास व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस के लिए Love Shayari in Hindi (लव शायरी) का सबसे बड़ा संग्रह है। प्यार के बारे में ये शायरी हिंदी में पढ़ें
अगर आप सच्ची प्रेम शायरी, व्हाट्सएप डीपी के लिए नई प्रेम स्थिति या प्रेम शायरी जैसी प्रेम कविता खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। प्यार पर एक सही शायरी के साथ अपने प्रेमी को अपने प्रेम भावनाओं का इजहार करें।
अगर आप सच्ची प्रेम शायरी, व्हाट्सएप डीपी के लिए नई प्रेम स्थिति या प्रेम शायरी जैसी प्रेम कविता खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। प्यार पर एक सही शायरी के साथ अपने प्रेमी को अपने प्रेम भावनाओं का इजहार करें।
Hindi Love Status Shayari
आँखें दिखाइयो न तुम ए दिलरुबा मुझे,
इन खिड़कियों से झाँक रही है कज़ा मुझे।
——————
वो आँखें अपने काम से गाफिल नहीं फिराक,
कुछ देर रह ले होश, हर इक होशियार का।
——————
ज़िन्दगी जोकर सी निकली,
कोई अपना भी नहीं कोई पराया भी नहीं
——————
![]() |
Sad Love Shayari For Whatsapp Status |
नसीब से ज्यादा भरोसा पागल तुम पर किया,
फिर भी,
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गये।
——————
यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को,
खैर कोई बात नही, जख्मों को ही कुरेद देता हूँ।
——————
Shayari For Status
मैं तो बर्बाद हो गया हूँ मगर,
अब किसी और को कभी आसरा मत देना..!
——————
![]() |
Hindi Sad Love Status Image |
आंसू निकल पडे ख्वाब मे उसको दूर जाते देखकर,
आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है।
आंसू निकल पडे ख्वाब मे उसको दूर जाते देखकर,
आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है।
तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में,
बस कोई अपना नजऱ अंदाज़ करे तो बर्दाश्त नहीं होता।
![]() |
Sad Love Shayari For Helo App Status |
तुम्हारा क्या बिगाड़, था जो तुमने तोड़ डाला है,
ये टुकडे मैं नही लूँगा मुझे तुम दिल बना कर दो।
——————
Best Love Shayari 2021 In Hindi
तुम दूर हो या पास फर्क किसे पड़ता है,
तू जँहा भी रहे तेरा दिल तो यँही रहता है।
——————
तुमसे ऐसा भी क्या रिश्ता हे,
दर्द कोई भी हो.. याद तेरी ही आती हे।
——————
मुझे देखकर ना जाने क्यों मुस्कुराती हो।
शबनम भरी आँखों से न जाने क्यों तीर चलाती हो।।
शबनम भरी आँखों से न जाने क्यों तीर चलाती हो।।
——————
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।
——————
तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है,
हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है,
मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना,
किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है।
हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है,
मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना,
किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है।
——————
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
——————
Shayari For Girlfriend/ Boyfriend
बालों में गजरा आँखों में काजल देखने में लगती हो खूब।
मैं अपने दिल में समर्थन कर चूका हूँ तुम मेरे हो मेहबूब।।
मैं अपने दिल में समर्थन कर चूका हूँ तुम मेरे हो मेहबूब।।
——————
उसने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की है,
हम ने मोहब्बत उस से भी ज्यादा की है,
अब वो किसे कहेगा मोहब्बत की इन्तेहां,
हमने शुरुआत ही इन्तेहां से ज्यादा की है।
हम ने मोहब्बत उस से भी ज्यादा की है,
अब वो किसे कहेगा मोहब्बत की इन्तेहां,
हमने शुरुआत ही इन्तेहां से ज्यादा की है।
——————
चाल तेरी मस्तानी है रूप तेरी सुहानी है।
सच पूछो तो जानम तुम मेरे नजरो में बसी दीवानी है।
सच पूछो तो जानम तुम मेरे नजरो में बसी दीवानी है।
——————
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो,
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी।
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी।
——————
ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा,
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा,
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।
——————
लव शायरी हमेशा से ही प्रेमियों को पसंद आई है। सोशल मीडिया के दौर में भी लव शायरी पढ़ना हर किसी को पसंद होता है। अगर आप अपनी प्रेमिका, प्रेमी, पत्नी या पति के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए लव शायरी हिंदी में खोज रहे हैं। हमारे पास सुंदर छवि के साथ प्यार पर शायरी का एक बड़ा संग्रह है। आपकी पढ़ने की सुविधा के लिए हमारा शायरी संग्रह हिंदी और अंग्रेजी दोनों फॉन्ट में उपलब्ध है। हमने 2021 की ज्यादातर टॉप लव शायरी जैसे लव, प्यार, मोहब्बत, इश्क, प्रेम आदि के बारे में शायरी को कवर किया है। प्रत्येक लव कपल को फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लव स्टेटस के रूप में साझा किया जा सकता है। मोबाइल पर भेजने के लिए हिंदी प्रेम एसएमएस भी उपलब्ध