Latest शायरी in Hindi | Hindi Shayari Image | हिंदी शायरी 2023

Love Shayari 2022 हिंदी में

तुम्हारे हुस्न को निखारती कोई शक्ति जरूर है,
हर अदा तुम्हारी इश्क़ से भरपूर है,
है खुदा ने बख़्शा गज़ब का तुम्हे नूर है,
तुम्हारे दीदार-ए-हुस्न से हमें होता नशा भरपूर है।
उनकी पलकों से शुरू हुई दास्तान-ए-मोहब्बत,
जिनका झुकना भी कयामत जिनका उठना भी कयामत।
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो |
Latest शायरी in Hindi

जब हौसला बना लिया, ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फिजूल है, कद आसमान का |
जिनमें अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते है |
ये जीवन है…साहब,
उलझेंगे नही तो सुलझेंगे कैसे,
और बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे ?
चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए,
जो दिल दुखाते हैं
उनसे थोड़ा दूर रहा जाए |
Hindi shayari, doston ke naam

पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगे,
फूलों को क्या हम अपना दिल बिछा देंगे,
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,
बदले में हम खुद को मिटा लेंगे।
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
Latest शायरी in Hindi
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
ये इनायते गजब की, ये बला की मेहरबानी,
मेरी खैरियत भी पूछी किसी और की ज़बानी |
दिल की बात, हिन्दी शायरी के साथ

रूह को समझाना भी जरूरी है,
महज़ हाथों का थामना साथ नहीं होता।
गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात,
फिर याद आ गयी हमें तुम्हारी मीठी याद,
है दुआ कि हर पल हो तुम्हारी खुशियों से मुलाक़ात,
ख़ुदा करे हो मुस्कराहट के साथ तुम्हारे इस दिन की शुरुआत |
ए-दिल यूँ खुद को खुद की नजरो में रूसवा ना कर,
यूँ बेवफा के आने का इंतज़ार ना कर,
हम तड़पते हैं तेरी हरकतों से,
ए-दिल फिर उसे मोबाइल पर तलाश ना कर |
हमारें आंसू पोछ कर वो मुस्कुराते हैं,
इसी अदा से तो वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाए हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में तो हम खुद को रुलाते हैं |
Sad Shayari in Hindi

वो जो कहता था, मुझे कुछ नहीं होता,
हाय.. अब वो रोता है, और चुप नहीं होता |
आसानी से कोई मिल जाए तो,
वो किस्मत का साथ है, “दोस्तों”।
सबकुछ खो कर भी जो ना मिले,
उसे मोहब्बत कहते हैं।
जब किसी को हमारी वजह से,
तकलीफ हो रही हो, तो
उसकी जिंदगी से,
दूर जाना ही बेहतर होता है।
अगर मैंने तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह कर दिया,
लोग तो इबादत में पूरी कायनात मांग लेते है |
इन्हे भी पढें :-
आशा करती हूं की आपको ये हिंदी शायरी का संग्रह पसंद आया होगा। आप इसे फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने प्रियजनों शेयर कर सकते हैं। ऐसे ही बेहतरीन शायरियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। धन्यवाद।