35+Intezaar Shayari In हिंदी| इंतज़ार शायरी Download- madbestshayari

Intezaar Shayari In हिंदी: नमस्कार दोस्तों, आज मैं आर्टिकल में आपके लिए लेकर आई हूं बेहतरीन Intezaar Shayari In हिंदी,Tera Intezaar Shayari, Intezaar Shayari in hindi for Boyfriend, Intezaar Shayari 2 lines, Intezaar Status in hindi, Intezaar whatsapp status जिन्हे पढ़कर आप बहुत खुश होंगे और इन सभी शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
रोज़मर्रा की ज़िंदगी में सबसे कठिन कामों में से एक है प्यार में किसी का इंतज़ार करना और उस समय लोग आमतौर पर अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के लिए Intezaar Shayari In हिंदी खोजते है। इंतजार के भी कई रंग है इंतजार गम है इंतजार खुशी भी है, इंतजार बेकरी भी है और बेचानी भी। तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बहुत सारी दिल को छू लेने वाली इंतजार Heartouching Intezaar Shayari for love मिलेगी जिन्हे आप अपने प्रेमी के साथ शेयर करके अपने फीलिंग्स को ज़ाहिर कर सकते हैं कि आप उनका कितना इंतजार कर रहे हैं, तो चलिये पढते हैं आज की बहतरीन इंतज़ार शायरी |
इंतज़ार शायरी हिंदी

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के !!
वो न आयेगा हमें मालूम था
उस शाम भी इंतज़ार उस का
मगर कुछ सोच कर करते रहे!!
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया !!
इंतज़ार शायरी
उनका वादा है कि वो लौट आयेंगे,
इसी उम्मीद पर हम जिये जायेंगे,
ये इतंजार भी उन्हीं की तरह प्यारा है,
कर रहे थे कर रहे हैं और किये जायेंगे !!
एक उम्मीद के सहारे जिये जा रहे है,
बस तेरा नाम होठों से लिए जा रहे है,
एक तुम हो जो आने का नाम नहीं लेती,
और हम तुम्हारा इंतज़ार किये जा रहे है !!
आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम
जाते रहे हम जान से, आते ही रहे तुम !!
Sad Intezaar Shayari

इंतजार ना कराओ इतना हमसे,
कि खुद के फैसलों पर तुम्हे अफ़सोस हो जाए,
किसे पता कि एक दिन तुम बात करने आओ,
और तब तक हमारी रुह ही खामोश हो जाए !!
आँखों को इंतज़ार की भट्टी पे रख दिया,
मैंने दिये को आँधी की मर्ज़ी पे रख दिया !!
कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़,
कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी !!
You May Also Read -:
इंतज़ार शायरी Download
हम इंतजार की शायरी का नवीनतम संग्रह साझा कर रहे हैं। हमारे ब्लॉग पर सबसे अच्छी Intezaar Shayari इन हिंदी images , संदेश, कोट्स मिलेगी । बेझिझक डाउनलोड करें और उन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर करें।
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन,
जिंदगी में एक यार की कमी छोड़ जायेंगे !!
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं !!
Love Intezaar Shayari In Hindi

दोस्तों सच ही कहा गया हैं एक शायरी में “ये इंतज़ार के लम्हें बड़े अजीब होते हैं, सीने की जगह आँखों में दिल धड़कते हैं” ये इंतज़ार बड़ा ही दर्द देता हैं, वो इंतज़ार किसी का भी हो.. लेकिन ये दर्द और बढ़ जाता हैं, जब इंतज़ार अपने प्यार का हो, जिसपे अपनी सारी उम्र की खुशियाँ लुटा देने का मन हो, सच वो प्यार जब रूठ जाता हैं दूर चला जाता हैं, तो ज़िन्दगी बेरंगसी लगने लगती है |
कितने अनमोल होते है
अपनों के रिश्ते,
कोई याद न करे तो भी
इंतज़ार रहता है !!
इंतज़ार की आरज़ू
अब खो गयी है,
खामोशियों की अब
आदत हो गयी है !!
काटे नहीं कटते
लम्हे इंतज़ार के
नज़रे बिठाये बैठे है
रस्ते पे यार के !!
Intezaar Shayari For Bf
उसकी जरुरत , इंतज़ार
और ये अकेलापन,
थक कर मुस्कुरा देता हूं
जब मैं रो नहीं पाता !!
उल्फत के मारो से न पूछो
आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है जिंदगी
और ख्याल है बहार का !!
हालात कह रहे
मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही
थोड़ा इंतज़ार कर !!
एक आरज़ू है अगर पूरी
परवरदिगार करे,
मैं देर से जाऊ,
और वो मेरा इंतज़ार करे !!
2 Line Intezaar Shayari
अरमानो की डोली में, सात रंग के सपने सजे
तेरे आने के इंतज़ार में, पलके बिछाये हम खड़े !!
उम्मीद भी बड़ी कमल की चीज होती है,
सब्र गिरवी रख इंतज़ार थमा देती है !!
रात भर इंतज़ार किया, उसके जवाब का
सुबह एहसास हुआ जवाब आना भी तो जवाब है !!
हम आज भी उस मोड़ पर उनका इंतज़ार करते है
जहा आखिरी दफा इनसे मुलाकात हुई थी !!
Tera Intezaar Shayari For Whatsapp

हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है,
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं,
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार,
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है !!
आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है,
फिर चाहे वो हकीकत या फिर ख्वाब !!
ज़ख़्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें,
हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें,
इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें !!
मेरे दिल में तुम्हारे लिए,
बेहद प्यार समाया है।
तभी मेरी जान तुमने,
इतना इंतजार करवाया है !!
Heartouching Intezaar Shayari In Hindi
सालों तक इंतजार किया है मैंने तेरा,
इतनी आसानी से तुझे कैसे खो दू,
चला था कभी जिन राहों पर,
आज उन राहों पर कांटे मैं कैसे बो दू !!
उदास सी उन आँखों में करार आज देखा हैं
आज पहली बार उनको उदास आज देखा हैं
मेरे आने की जिसको खबर ना थी
आज उन आँखों में इंतज़ार आज देखा हैं !!
पलको से ये आंखे सवाल करती हैं,
वक़्त बे वक़्त तुम्हे याद करती हैं
देख न ले ये आंखे तुम्हे तब तक,
ये हर घड़ी तुम्हारा इंतज़ार करती हैं !!
किसी न किसी रोज़ ,
रोशन होगी मेरी भी ज़िन्दगी,
इंतज़ार सुबह की रोशनी का नहीं,
तेरे आने का हैं !!
Waiting Shayari in Hindi
कुछ बातें करके वो हमें रुला के चले गए,
हम न भूलेंगे यह एहसास दिला के चले गए,
आयेंगे कब वो अब तो यह देखना है उम्र भर,
बुझ रही है आग जिसे वो जला कर चले गए !!
एक तरफ है खामोशी, एक तरफ इंतज़ार है।
फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है !!
दो तरह के आशिक होते है,
एक हासिल करने वाले और दूसरे इंतज़ार करने वाले !!
आप करीब ही न आये इज़हार क्या करते,
हम खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
साँसे साथ छोड़ गयीं पर खुली रखी आँखें,
इस से ज्यादा किसी का इंतज़ार क्या करते !!
Story
दोस्तों अगर आपको ये Intezaar Shayari In हिंदी, Tera Intezaar Shayari और Intezaar Shayari in hindi for Boyfriend पसंद आया है तो कृपा इसे अपने प्रियजनों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप या किसी सोशल साइट्स पर शेयर करें। और Madbestshayari.com में आपको और भी Love Shayari, Sad Shayari, Mausam Shayari इन हिंदी में मिलेगी तो ऐसे ही बेहतरीन शायरियों का संग्रह पढने के लिये आप हमारे साथ जुड़े रहे। धन्यावाद।