Lovely Hindi Shayari For Father’s Day 2023 From Daughter-madbestshayari

इस लेख में हम कुछ चुनिंदा फादर्स डे स्पेशल शायरी, फादर्स डे न्यू लेटेस्ट शायरी , Hindi Shayari For Father’s Day फादर्स डे लव हार्ट टचिंग, Lovely Hindi Shayari For Father’s Day 2023 From Daughter शायरी का कलेक्शन लेकर आए हैं। आपको बता दें कि इस फादर्स डे 2023 शायरी कलेक्शन में अब तक दी गई नई बेस्ट फादर्स डे शायरी।
दुनिया का सबसे लोकप्रिय दिन, फादर्स डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। आज हम आपके लिए फादर्स डे विश, Father’s Day 2023 From Daughter फादर्स डे मैसेज, हैप्पी फादर्स डे कोट्स और फादर्स डे स्टेटस, Hindi Shayari For Father’s Day ,और फादर्स डे शायरी,Lovely Hindi Shayari For Father’s Day , कलेक्शन का एक बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। हैप्पी फादर्स डे विश या फादर्स डे संदेशों में से कोई भी चुनें और हैप्पी फादर्स डे एसएमएस के साथ शुभकामनाएं देकर अपने पिता को उन्हें खुश और गर्व महसूस कराने के लिए भेजें या भेजें।
Hindi Shayari For Father’s Day
फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को दुनिया भर के सभी पिताओं के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपने पिता को कार्ड, गुलदस्ते, फूल और अन्य प्रकार के उपहार देकर उनका सम्मान करते हैं। कुछ बच्चे कविता बोलते हैं या अपने पिता के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते हैं
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है
क्योंकि पिता के साथ से हर राह आसान होती है
हैप्पी फादर्स डे पापा
*****
अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,
इस दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है अपनी ज़िन्दगी
क्योंकी खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है
Love you Papa
*****
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं
Happy Fathers Day Papa
*****
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा
जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा
गुडिया हु मे पापा की, ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त है पापा
Happy Fathers Day
*****
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।।
*****
Lovely Father’s Day Shayari 2023 In Hindi From Daughter

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
*****
जो कभी डरे ना, जो कभी रुके ना, वो है मेरे पिता
जो कभी झुके ना, जो कभी थके ना, वो है मेरे पिता
जो भुला दे खुद को, जो मिटा दे खुद को, वो है मेरे पिता
Happy Fathers Day
*****
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
*****
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे पैदा जिंदगी,
आये जो बच्चों के काम।
*****
उंगली को पकड़ कर सिखलाता,
जब पहला क़दम भी नही आता…
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए,
पापा ही सहारा बन जाता॥
*****
पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,
जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं|
*****
फादर्स डे शायरी हिंदी में
उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको
अपनी नींद देके चेन से सुलाया हमको
अपने आंसू छिपाके हसाया हमको
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको
ले लेना जान जो कभी रुलाए उनको..!!
I Love You Papa
*****
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
Happy Fathers Day
*****
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
*****
सारी खुशी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार,
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार।
*****
जिसने मेरा जीवन सहारा वो राहत हो तुम
सपनों में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम
बसे हैं जो मेरे मन मंदिर में वो प्यारी मूरत हो तुम
पूजा है मैंने जिसको शाम सवेरे वो सूरत हो तुम
Happy Father’s Day Dear Dad!
*****
गाना भले ही ना आता हो, पर मेरे लिए वह गाते हैं
कभी खिलौने कभी मिठाई, तो कभी आइसक्रीम दिलाते हैं
कभी कभी मैं जिद करता हूं तो थप्पड़ भी मुझे लगाते हैं
पापा ही हैं मेरे सबसे पहले दोस्त सबसे पहले साथी
Wish You Happy Fathers Day
*****
मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो…
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो…
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे…
अगले दिन का वादा करके अगले दिल जरूर ले आते थे|
*****
Miss You Papa Shayari In Hindi
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौन सी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
*****
उम्र भर एक पैर पर दौड़ता है हर पिता
अपने बच्चो को उनके पैरो पर खड़ा करने के लिए
*****
जब पापा की गोद की जप्पिया मिल जाती तो लगता सारी दुनिया को खुशियां मिल गई
आपने अपनी पूरी जिंदगी मुझे अच्छे दिखने में लगा दी
*****
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर माँ ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता
*****
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है पिता को
न चेहरे पर थकावट देखी
न प्यार में मिलावट देखी
*****
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
I Miss You Papa
*****
Happy Father’s Day Status Shayari In Hindi 2023
पिता के प्यार में डूबा हुआ हूँ,
उनके आशीर्वाद में जीवित हूँ।
जन्मदिन की शुभकामनाएं, पिता दिवस की शुभकामनाएं,
मेरे प्यारे पिता को मेरा प्यार भरा सलाम।
*****
पिता की मोहब्बत ने पाला है मुझे,
उनके आँचल में ही घर मिला है मुझे।
हैप्पी फादर्स डे, पापा के नाम,
आपकी खुशियों का हूं मैं महकम।
*****
पापा की आँखों में छुपा है चमक,
पापा की मुस्कान में छिपी है खुशियाँ।
जीवन भर रहे ये रिश्ता साथ,
मेरे प्यारे पापा को सुखी और आभारी नमन।
*****
चाहे दूर हो या पास,
चाहे बुज़ुर्ग हो या जवान।
पिता का अस्तित्व है महान,
हैप्पी फादर्स डे के मौके पर,
दिल से करता हूँ सलाम।
*****
जब भी मेरे पास था कोई नहीं,
तब पापा ने मुझे थामा है।
पिता हैं मेरे गहरी नींद की मुस्कान,
पापा को हैप्पी फादर्स डे की शुभक
उम्मीद है की Lovely Shayari for Father’s Day from Daughter 2023 पसंद आई होगी। आप इसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प इत्यादि पर जरुर शेयर करे |
Read More