Sad Status In Hindi | Sad Love Status For Whatsapp and Facebook – MadBestShayari

हमने इस पोस्ट में अपने पाठकों के लिए “बेस्ट सैड शायरी” , ” Sad Love Status” को शामिल किया है। अगर किसी ने आपको धोखा दिया है और आपका दिल तोड़ा है, तो आपको यह “बेहतरीन शायरी ऑन उदासी” बहुत पसंद आएगी।
Sad Status In Hindi For Whatsapp
![]() |
Sad Status Shayari Image |
हिंदी में सैड शायरी
दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था..
अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था..
लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम..
घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था।
बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है,
तड़प उठता हूँ “दर्द” के मारे…
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है,
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है।
इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गवां बैठे,
जरुरत थी उन्हें खिलौने की हम अपना दिल थमा बैठे।
ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और,
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है ।
Dard Bhari Shayari In Hindi
Best Sad Shayari For Whatsapp And Fb
हम कहीं लिखना भूल न जाएँ,
तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो।
अपनों के दिये गम..
कह भी नहीं पाते..
सह भी नहीं पाते..!!
अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर,
यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो।
वक्त की रवानी ने कुछ इस तरह सबक सिखा डाला,
वफा बाकी रही पर मिजाज-ए-इश्क बदल डाला।
जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
Latest Sad Shayari in Hindi
लोग बाज़ार मे आके बिक भी गये,
मेरी क़ीमत लगी की लगी रह गयी।
वो जो कहते थे हम आपसे ही बात करते हैं,
वो ना जाने अब कितनों से बात करते हैं।
सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें,
कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं।
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई
खुशी ना जानें कहां दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
Sad Shayari, Pehli Mohabbat Ka Anjaam
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे।
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे कोई हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद,
मैं पूछता ही रहा उससे खताएं अपनी,
वो बहुत रोई थी मेरे सवालों के बाद।
यहां पढ़ें बेस्ट सैड शायरी इन हिंदी, न्यू सैड शायरी विथ इमेज, शायरी ऑन सैड फीलिंग्स, लव सैड शायरी, टू लाइन सैड शायरी, लेटेस्ट सैड स्टेटस फॉर व्हाट्सएप, फोर लाइन सैड शायरी। आप इन दुखद शायरियों को अपने दोस्त, प्रेमिका, प्रेमी को साझा कर सकते हैं। आपको हमारी लव शायरी पसंद आ सकती है। अगर आपको हमारा सैड शायरी कलेक्शन पसंद आए, तो फेसबुक पर शेयर करना न भूलें।